- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धोखा दे रही हैं फैंसी नंबर प्लेट...
धोखा दे रही हैं फैंसी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गाड़ियों के नंबर प्लेट नियमानुसार होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग नियमों को धत्ता बताते हुए फैंसी नंबर प्लेट लगाते हैं। इससे एक ओर नियमों का उल्लंघन हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। यातायात विभाग इस दिशा में लगातार कार्रवाई कर रहा है। बावजूद इसके फैंसी नंबर प्लेट की गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ते देखा जा सकता है। यातायात विभाग ने गत 8 महीने में एक हजार 6 सौ 25 वाहनों पर कार्रवाई की है। उनसे जुर्माने के तौर पर 16 लाख 25 हजार रुपए वसूले हैं। शहर आरटीओ के अंतर्गत 13 लाख 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां आती हैं। वहीं, पूर्व आरटीओ के अंतर्गत 1 लाख 96 हजार गाड़ियां है। यानी शहर में रोजाना शहर में 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां चलती है। नियमानुसार इन वाहनों के नंबर प्लेट स्पष्ट दिखने चाहिए। सफेद प्लेट पर काले रंग से लिखे आंकड़े दिखने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कई वाहनचालक नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ कर इसे फैशन में शामिल कर रहे हैं।
नंबर को शब्दों की शक्ल
कुछ वाहनधारक नंबर को शब्दों में बयां करने की कोशिश कर रहे हैं। 4141 को दादा, अन्य नंबरों में मी मराठी, यलगार, दीवाना आदि शब्द जैसे नंबर दिखते हैं। नंबर प्लेट फैंसी ढंग से लिखे रहने से गुजरते वक्त इन वाहनों से कोई हादसा हो जाता है, तो इनकी पहचान कर पाना बहुत मुश्किल होगा। बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के साथ भी यही हो सकता है। बता दें कि शहर में ऐसी गाड़ियां भी दौड़ रही हैं, जिसके पीछे नंबर ही नहीं लगे हैं। फैंसी नंबर प्लेट बनानेवाले पेंटर शहर में चुनिंदा ही है। यह सामान्य नंबर प्लेट की तुलना फैंसी नंबर प्लेट बनाने के लिए दोगुना-तीन गुना दाम वसूलते हैं। नियम के विरोध रहने के बाद कुछ लोग इसे फैंशन समझते हुए बना रहे हैं। धंतोली, बर्डी, गोकुलपेठ, मानेवाड़ा आदि जगहों पर इस तरह के नंबर बनानेवाले मौजूद हैं। ट्रैफिक डीसीपी चिन्मय पंडित के मुताबिक फैंसी नंबर प्लेट लगाना नियमों के बाहर हैं। ऐसे वाहनों पर हमारी ओर से लगातार कार्रवाई होती है। इसके अलावा अभियान अंतर्गत भी कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   18 Aug 2019 4:00 PM IST