96.52% के साथ दूसरे स्थान पर रहा विभाग, छात्राओं का रहा दबदबा, 97.47% छात्राएं पास हुईं

Nagpur division came second with 96.52%, girls dominated, 97.47% girls passed
96.52% के साथ दूसरे स्थान पर रहा विभाग, छात्राओं का रहा दबदबा, 97.47% छात्राएं पास हुईं
नागपुर 96.52% के साथ दूसरे स्थान पर रहा विभाग, छात्राओं का रहा दबदबा, 97.47% छात्राएं पास हुईं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को जारी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजों में 96.52% अंकों के साथ नागपुर विभाग राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है। इस वर्ष नागपुर से सेंट पॉल जुनियर कॉलेज की कॉमर्स की छात्रा उर्वी शाह ने सर्वाधिक 97.83% अंक हासिल किए है। वहीं शिवाजी साइंस कॉलेज के छात्र मितेश प्रशांत वांढरे ने विज्ञान शाखा में 97.5% अंक हासिल करके अपनी उत्कृष्टता साबित की है। इसी तरह एलएडी जुनियर कॉलेज की छात्रा तुलसी चौधरी ने आर्ट्स शाखा में सर्वाधिक 94.83% अंक हासिल किए है। नागपुर विभाग से इस वर्ष कुल 1,60,028 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। इसमें से 1,59,106 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 1,53,584 विद्यार्थी पास हुए है। इस वर्ष राज्य में कुल 14,49,664 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। इसमें से 1439731 ने परीक्षा दी थी। इसमें से 1356604 (94.22%) विद्यार्थी सफल हुए है। कोंकण विभाग 97.21 % परिणाम के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

17 को मिलेगी मार्कशीट
इस वर्ष 4 मार्च से 6 अप्रैल के के बीच विद्यार्थियों की उनके ही होम सेंटर पर परीक्षा ली गई थी। इस बार केवल 75 % पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली गई। साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा में आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था। बुधवार को नतीजे आने के बाद अब 17 जून को विद्यार्थियों को मार्कशीट वितरित की जाएगी। विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के आवेदन के लिए 10 से 20 जून तक का वक्त दिया गया है। उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी के लिए विद्यार्थी 10 से 29 जून तक आवेदन कर सकते है। जो विद्यार्थी श्रेणी सुधार के लिए दोबारा परीक्षा देना चाहते है, उन्हें दो मौके दिए जाएंगे।


छात्राएं आगे रही

इस वर्ष भी परीक्षा में छात्राओं का दबदबा रहा है। नागपुर विभाग से परीक्षा देने वाली कुल 77779 छात्राओं में से 75812 (97.47%) पास हुई है। वहीं परीक्षा देने वाले 81327 छात्रों में से 77772 (95.62%) छात्र उत्तीर्ण हुए है।

22051 विद्यार्थी मेरिट में

नागपुर विभाग से इस बार कुल 22051 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक पाकर मेरिट सूची में जगह बनाई है। इसी तरह 62488 विद्यार्थियों ने 60
% से अधिक अंक पाकर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। इसी तरह 61037 विद्यार्थियों ने 45% से अधिक अंक पाकर द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है। वहीं 8008 विद्यार्थियों ने 35%

अंक पा कर उत्तीर्ण श्रेणी में परीक्षा पास की है।

शाखा निहाय परिणाम

साइंस- 99.31 %
आर्ट- 93.42%

कॉमर्स- 95.78 %
एमसीवीसी- 95.03%
 

Created On :   8 Jun 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story