महाराष्ट्र : किसानों को सौर कृषि पंप योजना में मिली भारी छूट

Nagpur : farmers get heavy discount in solar agriculture pump scheme
महाराष्ट्र : किसानों को सौर कृषि पंप योजना में मिली भारी छूट
महाराष्ट्र : किसानों को सौर कृषि पंप योजना में मिली भारी छूट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र सरकार ने सौर कृषि पंप योजना में किसानों द्वारा भरी जाने वाली राशि घटा दी है। पहले 3 हार्स पावर के सौर कृषि पंप लेने के लिए सामान्य वर्ग के किसान को 25 हजार 500 रुपए भरने थे, लेकिन अब 16 हजार 500 रुपए ही भरने होंगे। 5 हार्स पावर के पंप के लिए यह राशि पूर्व में 38 हजार 500 रुपए थी, अब 24 हजार 710 रुपए कर दी गई है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग में पूर्व में 3 हार्स पावर व 5 हार्स पावर के लिए क्रमश: 12 हजार 725 एवं 19 हजार 250 रुपए थी। अब उन्हें क्रमश: 8 हजार 280 रुपए व 12 हजार 355 रुपए भरने पड़ेंगे। 

कृषि पंप देने निर्माता आगे आए
सरकार ने महावितरण को सौर कृषि पंप खरीदने के लिए निविदा प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए थे। महावितरण द्वारा जारी निविदा में अप्रत्याशित रूप से कम कीमत पर सौर कृषि पंप देने के लिए निर्माता आगे आए हैं। इसका लाभ किसानों को देने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व में 3 एचपी डीसी सौर कृषि पंप की मूल कीमत 2 लाख 55 हजार रुपए थी। अभी जारी निविदा में इसे 1 लाख 65 हजार 594 रुपए पर निविदाकर्ता देने को तैयार हैं। 5 एचपी डीसी पंप पहले 3 लाख 85 हजार रुपए में आ रहा था, जो अब 2 लाख 47 हजार 106 रुपए में मिलेगा। सौर कृषि पंप योजना में पारंपरिक कृषि कनेक्शन के आवेदक भी शामिल हो सकेंगे।

यह किसान भी कर सकेंगे आवेदन
महावितरण ने बताया कि पारंपरिक कृषि पंप कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करने वाले यहां तक कि जिन्होंने डिमांड की राशि का भुगतान कर दिया है, वे भी सौर कृषि पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा महावितरण की "महावितरण आपले दारी योजना" के अंतर्गत जिन्होंने कृषि पंप कनेक्शन लिया है, वे किसान भी इस योजना का लाभ लने के हकदार होंगे। गुरुवार तक महावितरण को पूरे प्रदेश से 64 हजार 938 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 17 हजार 016 किसानों को जांच के बाद कोटेशन जारी किए जा चुके हैं।

ज्यादा रकम भरने वालों को वापस मिलेगी
महावितरण के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पी.एस. पाटील ने बताया कि प्रदेश में 533 किसानों ने महावितरण द्वारा पूर्व में जारी डिमांड के अनुसार रकम भर दी है। सौर कृषिपंप के लिए कम कीमत में निविदा आई है। इसलिए उनसे ली गई अतिरिक्त राशि वापिस की जाएगी। साथ ही जिन्होंने डिमांड भर दी है उन्हें शीघ्र ही सौर कृषिपंप प्रदान कर दिए जाएंगे। 
 

Created On :   15 Feb 2019 11:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story