- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur has more than 3000 ATMs no security arrangements banks too careless
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में है 3000 से अधिक एटीएम, नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम, बैंक भी बेफिक्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की गलियों से लेकर चौराहों में अनगिनत एटीएम सेंटर हैं। पहले यहां पर सुरक्षा गार्ड हुआ करते थे, लेकिन कई बैंकों ने कास्ट कटिंग के नाम पर सुरक्षा गार्ड हटा दिए। स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनके क्षेत्र में एटीएम सेंटर लगाते समय उन्हें कोई सूचना नहीं दी जाती है। हां, एटीएम सेंटर शुरू हो जाने पर क्षेत्र के पुलिस बीट मार्शल संबंधित बैंकों के बंद कैमरों व अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में प्रबंधकों को जाकर सूचित करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर में विविध बैंकों के तकरीबन 3000 एटीएम सेंटर संचालित हो रहे हैं। इसमें से अधिकांश एटीएम सेंटरों में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने की जानकारी मिली है।
10 लाख रुपए का होता है बीमा
सूत्रों के अनुसार एटीएम सेंटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की होती है। अब बैंकों ने इसके लिए सुरक्षा गार्ड रखने के बजाय निजी कंपनियों को ठेका दे देती हैं। निजी कंपनियां भी बीमा कंपनियों से एटीएम सेंटर में लगी मशीनों का बीमा करा लेती हैं। इससे उन्हें सुरक्षा गार्ड रखने की जरूरत महसूस नहीं होती है। एक एटीएम सेंटर का करीब 10 लाख रुपए तक का बीमा कराया जा सकता है। यही कारण माना जा रहा है कि एटीएम सेंटर में सुरक्षा गार्ड रखने के बजाय अब एटीएम सेंटरों का निजी कंपनियों द्वारा सीधा बीमा करा लिया जाता है। इससे किसी भी एटीएम सेंटर में कोई घटना या वारदात होने पर बीमा कंपनियों से एक्सीडेंटल बीमा के अंतर्गत निजी कंपनियां अपना सुरक्षा कवर हासिल कर लेती हैं।
एक साल में 40 घटनाएं आईं सामने
इसको लेकर कोई पूरी तरह दावा इसलिए नहीं कर सकता है, क्योंकि किसी भी एटीएम सेंटर में वहां लगी मशीनों, सीसीटीवी कैमरों से लेकर तमाम रखरखाव की जिम्मेदारी टेंडर लेने वाली सर्विस कंपनियों की होती है। पिछले एक वर्ष में संतरानगरी के आसपास 40 से अधिक घटनाओं में एटीएम सेंटरों से रुपए चोरी होने, मशीनों को तोड़ने और मशीनों को ही चुराकर ले जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
खुलासा: दाऊद के गैंग को मिली थी अजमल कसाब को मारने की सुपारी
डाटा के लिए लगता है समय
साइबर अपराध शाखा पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया िक कई बैंक तो ऐसे हैं, जहां पर किसी तरह की वारदात होने पर उसका डाटा हासिल करने के लिए पुलिस को 4 से 5 दिन का समय लग जाता है। पुलिस विभाग से मिली एक जानकारी के अनुसार शहर में 10 से अधिक सर्विस कंपनियां कार्यरत हैं, जिनके पास संचालित हो रहे बैंकों के एटीएम सेंटरों के रखरखाव का ठेका है।
गाइड लाइन की जारी
एक एटीएम सेंटर सर्विस कंपनी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया िक आज कल बैंक टेंडर निकालने लगे हैं। यहां पर भी कास्ट कटिंग का काम शुरू हो गया है, यही कारण है िक एटीएम की सुरक्षा खतरे का कारण बन रही है। शुरुआती दौर में पहले एटीएम सेंटरों में लगी मशीनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड लगाया जाना जरूरी था। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बकायदा गाइड लाइन जारी की गई थी।
नहीं देते जानकारी
सूत्रों के अनुसार एटीएम सेंटर के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था का रिकार्ड सर्विस कंपनी द्वारा संबंधित बैंक के पास 90 दिनों में भेजा जाता है। यह रिकार्ड बैंक और ठेका लेने वाली कंपनी के बीच रहता है। ऐसे में शहर में पुलिस को यह पता ही नहीं चल पाता है िक आखिर कहां पर क्या कमी है। पुलिस को इस रिकार्ड के बारे में जानकारी दी जाए तो वहां की समस्या दूर हुई या नहीं इस बारे में पुलिस पूछपरख कर सकती है।
बैंक बुलाते हैं टेंडर
शहर के एटीएम सेंटरों में लाखों रुपए जमा होते हैं। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है िक इन एटीएम सेंटरों की सुरक्षा सिर्फ सीसीटीवी कैमरों के भरोसे पर हो रही है। कई शातिर अारोपी अब इस अाधुनिक प्रणाली को भी चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया िक किसी भी एटीएम सेंटर को शुरू करने के लिए बैंक बाकायदा टेंडर बुलाते है। सबसे कम टेंडर भरने वाले को ठेका दिया जाता है। पहले बैंक के अधिकारी एटीएम सेंटर की सुरक्षा काे लेकर ज्यादा फिक्रमंद हुआ करते थे।
अब एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को टेंडर प्रणाली के माध्यम से चयनित किया जाने लगा है। यही कारण है िक नागपुर के एटीएम सेंटरों में आए घटनाएं हो रही हैं। मेहनत की कमाई एटीएम सेंटरों में बंद है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी न तो पुलिस ले रही है और न ही बैंक लेते हैं। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन सर्विस कंपनियों की होती है, जिनको टेंडर के माध्यम से ठेका मिलता है। इस गंभीर समस्या पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। शहर में लगे अधिकांश एटीएम सेंटरों के रखरखाव का ठेका बाहरी राज्यों की कंपनियों को मिला है।
कई एटीएम सेंटर में सूचना फलक तक नहीं
शहर में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर यहां की साइबर सेल पुलिस भी बेहद गंभीर नजर आती है। साइबर सेल के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर एटीएम सेंटरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के बंद होने का रिकार्ड पुलिस के पास मौजूद नहीं हैं। क्योंकि जब भी कोई एटीएम सेंटर लगाया जाता है तो उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है। जब वारदात हो जाती है तब उसका सारा ठिकरा पुलिस के सिर पर फोड़ दिया जाता है। शहर के सैकड़ों सेंटरों में सूचना फलक तक नहीं है, जबकि सभी एटीएम सेंटर में आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं, जैसी सूचनाएं लिखना चाहिए।
बैंकों को भेजते हैं पत्र
जब कोई घटना होती है, तब पुलिस संबंधित बैंक को पत्र भेजकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगती है। जो कई बार तो नहीं मिल पाते हैं। इसका कारण यही बताया जाता है कि दुरुस्ती का कार्य शुरू होने के कारण फुटेज नहीं मिल पाए। अब एहतियात के तौर पर संबंधित थाने के बीट मार्शल सिपाही को उसके क्षेत्र के एटीएम सेंटर की सुरक्षा लेकर गश्त करने को कहा गया है। पहले एटीएम सेंटरों में सुरक्षा गार्ड रहने से उसका रिकार्ड बीट मार्शल तैयार करता था िक जब उस क्षेत्र का उसने गश्त किया तो वहां का सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर था या नहीं। इसके चलते कई बार सुरक्षा गार्डों को ठीक से ड्यूटी नहीं करने के चक्कर में हटाया भी गया है।
-डाॅ. नीलेश भरणे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, नागपुर
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सीमा के मुकदमे पर जल्द से जल्द शुरु हो सुनवाई, एकीकरण समिति की पवार से मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों में नहीं है तालमेल-एड आंबेडकर
दैनिक भास्कर हिंदी: खस्ताहाल खजाना : किराए के विमान से काम चलाएगी महाराष्ट्र सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र भाजपा की कमान चंद्रकांत पाटिल, मंगल प्रभात लोढ़ा को मुंबई की जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल फैसले : भव्य होगा महाराष्ट्र स्थापना महोत्सव, हाजीअली दरगाह का सौंदर्यीकरण, किसानो का कर्ज माफ