- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हिट फिल्मों की साक्षी टॉकीज स्मृति...
हिट फिल्मों की साक्षी टॉकीज स्मृति का गिर गया पर्दा, आखिरी शो बना यादगार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सदर स्थित प्रसिद्ध टॉकीज ‘स्मृति’ के रूपहले पर्दे पर गुरुवार को ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का लेट नाइट शो था। सिनेमा हॉल के अंदर का नजारा आम दिनों जैसा ही था-कोई कसक नहीं, कोई वेदना नहीं। बहुतों को तो मालूम भी नहीं था कि वह ऐतिहासिक शो के साक्षी बने हुए हैं। इसके बाद इस स्मृति सिनेमा हॉल की यादें ही शेष रहेंगी। पिछले 33 साल से नागपुरवासियों के मनोरंजन का मुख्य केंद्र रहे इस सिनेमा हॉल के अंतिम दिन के सभी चारों शो के दर्शकों से हम मुखातिब हुए।
बड़ा कारण यह बना
शहरी क्षेत्रों में जमीनों के दाम में बड़े इजाफे से सिंगल पर्दे वाले सिनेमाघर बंद किए जा रहे हैं और इनके स्थान पर बहुमंजिला इमारतें तथा शॉपिंग मॉल खड़े किए जा रहे हैं। स्मृति सिनेमा को 30 अगस्त को बंद कर दिया गया है। इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया था। स्मृति टॉकीज लगातार कुछ लीगल इश्यू से जूझ रहा था, किसी दूसरी पार्टी की जमीन होने की वजह से स्मृति सिनेमा पर केस चल रहे थे लगातार दबाव के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया जा रहा है।
कई हिट फिल्मों ने बनाया रिकार्ड
स्मृति टॉकीज को 35 साल पहले बनाया गया था। 33 साल के अपने सफर में कई फिल्मों का गवाह रहने के बाद सिनेमा ने गुरुवार को आखिरी शो किया। लगातार 33 साल से कई हिट फिल्मों का प्रदर्शन करने के बाद गुरुवार को इसने पर्दा हमेशा के लिए गिरा दिया। बॉलीवुड की अनेकों प्रेम कहानियों को शहर के युवा दिलों की धड़कन बनाने वाले इस टॉकीज ने कभी अमिताभ-रेखा, तो कभी शाहरुख-काजोल और कभी रितिक-अमीषा की जोड़ी को चर्चा बनाने में इस टॉकीज का अहम योगदान रहा।
रेन्नोवेशन के लिए बंद किया
स्मृति सिनेमा को कुछ महीनों के लिए रेन्नोवेशन के लिए बंद किया जा रहा है, मैनेजमेंट का फैसला है। कुछ महीनों के बाद ही कुछ पता चल पाएगा, हो सकता है कि फिर से सिनेमा शुरू हो। मल्टीप्लेक्स में तब्दील करने की उम्मीद करते हैं। निश्चित रूप से यह एक विकल्प है, पर इसके लिए कुछ वक्त लगेगा। मल्टीप्लेक्स के दौर में कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल बंद हो चुके हैं। इस लिस्ट में स्मृति सिनेमा का नाम जुड़ना जैसे एक युग का अंत है।
-संतोष मिश्रा, मैनेजर, स्मृति टॉकीज
कई हिट फिल्मों का गवाह
स्मृति टॉकीज को 35 साल पहले बनाया गया था। 33 साल के अपने सफर में कई फिल्मों का गवाह रहने के बाद सिनेमा ने गुरुवार को आखिरी शो किया। लगातार 33 साल से कई हिट फिल्मों का प्रदर्शन करने के बाद गुरुवार को इसने पर्दा हमेशा के लिए गिरा दिया। बॉलीवुड की अनेकों प्रेम कहानियों को शहर के युवा दिलों की धड़कन बनाने वाले इस टॉकीज ने कभी अमिताभ-रेखा, तो कभी शाहरुख-काजोल और कभी रितिक-अमीषा की जोड़ी को चर्चा बनाने में इस टॉकीज का अहम योगदान रहा।
‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का प्रीमियर
स्मृति टॉकीज में कई बॉलीवुड फिल्मों का प्रीमियर हुआ था। ‘रूप की रानी, चोराें का राजा’ जैसी हिट फिल्मों का प्रीमियर शो स्मृति सिनेमा में ही हुआ था। यही नहीं, पुराने जमाने की अभिनेत्री नूतन, फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी आए थे। अभिनेता राजेंद्र कुमार, अभिनेता कुमार गौरव जैसे नामचीन कलाकारों ने अपनी फिल्मों का प्रीमियर शो यहां किया था। ‘वास्तव’ मूवी का प्रीमियर संजय दत्त ने स्मृति सिनेमा में ही किया था। कई बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी यहीं हुई।
Created On :   31 Aug 2018 3:21 PM IST