- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur : Husband committed suicide after murdering her wife in suspicion of illegal relationship
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेग्नेंट बीवी का गला घोटकर खुद गटका जहर, शक में बिखर गया परिवार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पत्नी के चार माह की गर्भवती होने की बात पता चलने पर खुश होने के बजाय शक्की पति ने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में उसने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना मानकापुर थाना क्षेत्र की है। मृतक महिला का नाम दीपाली उर्फ रोशनी राऊत है। मृतका के पिता अशोक होरे की शिकायत पर मानकापुर पुलिस ने दीपाली के पति योगेश राऊत, मानवता नगर झिंगाबाई टाकली निवासी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था। उसे लग रहा था कि दीपाली की कोख में पल रही संतान उसकी नहीं है।
करता था मारपीट
पुलिस के अनुसार दीपाली राऊत की गत 11 मई को उसके पति के साथ पुलिस ने मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक जांच में वह मृत मिली। यह बात दीपाली के मायकेवालों को पता चलने पर वे नागपुर पहुंचे। पहले मानकापुर पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। यवतमाल के रायगांव निवासी अशोक रामराव होरे का आरोप है कि उनकी बेटी दीपाली की हत्या की गई है। उसेेे दामाद योगेश पर शक था कि उसने ही दीपाली की हत्या की है। उनकी बेटी के गर्भवती होने पर योगेश उसके चरित्र पर संदेह करने लगा था। इस बात को लेकर वह दीपाली के साथ मारपीट करता था। दीपाली यह बात अपने माता-पिता को इसलिए नहीं बताती थी कि उन्हें दु:ख होगा।
पोस्टमार्टम में गला घोंटने की बात पता चली
थाने में यह आरोप लगाते हुए अशोक होरे ने योगेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात पता चली है कि दीपाली की गला घोंटकर हत्या की गई है। तब मानकापुर पुलिस ने अशाेक होरे की शिकायत पर योगेश राऊत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दीपाली के पिता का आरोप है कि योगेश ने उनकी बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी जहरीली दवा खाकर आत्महत्या की कोशिश की। कुछ समय पहले ही दीपाली की शादी योगेश के साथ हुई थी। मानकापुर पुलिस जांच कर रही है।
एसटी में कंडक्टर थी दीपाली
दीपाली उच्च शिक्षित थी। वह एसटी विभाग में बस कंडक्टर थी और पांढरकवड़ा बस डिपो में कार्यरत थी। उसका पति योगेश एमआर था। दोनों रविवार को छुट्टी के दिन एक बार साथ में रहते थे। दीपाली के गर्भवती होने की बात पता चलते ही योगेश ने उस बच्चे को पैदा नहीं करने की जिद पकड़ ली। वह चार माह की गर्भवती थी। योगेश और दीपाली झिंगाबाई टाकली परिसर में किराए के कमरे में रहते थे। उसे शक था कि दीपाली का किसी से प्रेम संबंध है। इस पर विवाद हुआ, तो उसने गला घोंट दिया। वह शाम तक शव के पास बैठा रहा। जब उसे डर सताने लगा कि पुलिस पकड़ लेगी, तब उसने जहरीली दवा खा ली। मकान मालिक के ध्यान में आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दोनों को पुलिस ने मेयो अस्पताल पहुंचाया। दीपाली को प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। योगेश का उपचार जारी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लड़की बीमार रहती थी इसलिए कर दी वृद्ध चाचा की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: फूलनदेवी की हत्या से नहीं मेरा संबंध, सरकारें नहीं चाहती खत्म हो जातिगत भेदभाव : शेर सिंह राणा
दैनिक भास्कर हिंदी: गैंगस्टर विजय यादव पर 30 हजार का इनाम घोषित, डबल मर्डर का है आरोपी
दैनिक भास्कर हिंदी: चित्रकूट हत्याकांड के विचारधीन कैदी की खुदकुशी के मामले में न्यायिक जांच के आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: अवैध संबंध के शक पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा