दिल्ली से भी धांसू होगा नागपुर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट! यू बदलेगी तस्वीर  

Nagpur International Airport will be more beautiful than Delhi !
दिल्ली से भी धांसू होगा नागपुर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट! यू बदलेगी तस्वीर  
दिल्ली से भी धांसू होगा नागपुर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट! यू बदलेगी तस्वीर  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब वो दिन दूर नहीं जब नागपुर हवाई अड्‌डा देश के खूबसूरत एयरपोर्ट्स में एक होगा। अबतक दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं को लेकर नंबर बन माना जाता है, लेकिन अब संतरा नगरी के हवाई अड्‌डे को ऐसा बनाया जाएगा, जिससे वो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मानकों पर खरा उतरे। इसके लिए नए स्थान पर विचार किया जा रहा है, हालांकि यह नया एयरपोर्ट कहां बनेगा, इसकी घेषणा नहीं हुई, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा है कि मिहान का विकास करने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दरकार थी। फडणवीस ने कहा कि हमारे बोर्ड ने नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निविदा को स्वीकार कर लिया है। जल्द ही जीएमआर जिसने दिल्ली एयरपोर्ट तैयार किया है। वही यहां एयरपोर्ट का विकास करेगा।

Created On :   8 March 2019 6:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story