260 से अधिक सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करा चुकी है मनपा

Nagpur is careful - has done genome sequencing of more than 260 samples
260 से अधिक सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करा चुकी है मनपा
सावधान है नागपुर 260 से अधिक सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करा चुकी है मनपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद अब मनपा पूरी तरह सतर्क है। मनपा ने सभी नए संक्रमितों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन के निर्देश दिए हैं, साथ ही हर मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। अब तक करीब 260 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग हो चुकी है। नए स्ट्रेन की जांच के लिए अब तक सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी में भेजे जाते थे। वहां कई तरह की शर्तें थीं। जैसे, मरीज का लक्षण अधिक होना चाहिए, स्थिति गंभीर होनी चाहिए, उसका सिटी स्कोर, ऑक्सीजन सैचुरेशन सहित सभी मानकों के आधार पर जांच होती थी। वहां सैंपल भेजने के बाद भी रिपोर्ट के लिए करीब 20 दिन से अधिक इंतजार करना होता था, तब तक वायरस के फैलने का खतरा भी बढ़ सकता था। 

हैदराबाद से आती है फाइनल रिपोर्ट

जिले में डेल्टा वेरिएंट से म्यूटेट हुए एवाई 4 वेरिएंट मिला है। इसके बाद मनपा सभी संक्रमित मरीजों की निगरानी कर रही है। साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। फिलहाल सभी नए संक्रमितों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। यह कदम नए स्ट्रेन की जांच, उसकी पहचान और उसके फैलने पर ध्यान रखने के लिए है। अब तक करीब 260 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है। यह जांच नीरी की कोविड जांच लैब में हो रही है। नीरी में इसकी जीनोम सिक्वेंसिंग करने के बाद फाइनल रिपोर्ट के लिए हैदराबाद की सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में भेजे जा रहे हैं, जहां से रिपोर्ट 3 से 4 दिन में मिल जाती है।

 

 

 

Created On :   5 Sept 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story