जर्मनी के ‘कार्ल्सरूहे शहर’ की तरह नागपुर बनेगा स्मार्ट, मेट्रो स्टेशन को मिलेगा महाराणा प्रताप का नाम

Nagpur is going to be smart like Karlsruhe city of the Germany
जर्मनी के ‘कार्ल्सरूहे शहर’ की तरह नागपुर बनेगा स्मार्ट, मेट्रो स्टेशन को मिलेगा महाराणा प्रताप का नाम
जर्मनी के ‘कार्ल्सरूहे शहर’ की तरह नागपुर बनेगा स्मार्ट, मेट्रो स्टेशन को मिलेगा महाराणा प्रताप का नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी जर्मनी के कार्ल्सरूह शहर की तरह स्मार्ट बनेगी। स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल संतरानगरी को जर्मनी के कार्ल्सरूह शहर की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए जर्मनी के कार्ल्सरूह का सहयोग शहर को मिलने वाला है। नागपुर मनपा ने जर्मनी के साथ एक अनुबंध किया है।

मनपा के उपमहापौर दीपराज पार्डीकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जर्मनी के आठ दिवसीय दौरे पर गया था। जर्मनी से लौटने के बाद श्री पार्डीकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दौरे में जर्मनी के कार्ल्सरूह और बोडन-बेडेन शहर में बहुत-सी ऐसी खासियत दिखाई दी, जिसे शहर को अपनाने की आवश्यकता है। वहां शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता है, सड़कों पर धूल और कचरा देखने को नहीं मिलता है।सभी जगह एक जैसे घर, जो सुंदरता को बनाए रखते हैं। बिजली, पानी सहित अन्य बिल भरने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता। वह स्वत: ही खाते से कट जाते हैं। गंदगी फैलाने और शहर की सुंदरता में खलल पैदा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है।

11 से 18 जुलाई तक चले इस दौरे में उपमहापौर दीपराज पार्डीकर के अलावा नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलेपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल के नामनिर्देशित सदस्य बसपा गट नेता मोहम्मद जमाल, कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर व महाव्यवस्थापक राजेश दुफारे शामिल थे। उपमहापौर पार्डीकर ने कहा कि यह दौरा निश्चित रूप से महाराष्ट्र दृष्टि से प्रभावी साबित होगा। दो शहरों के बीच चर्चा होने से विश्वस्तरीय सहयोग की भावना बढ़ेगी।

मेट्रो के एक स्टेशन को मिलेगा महाराणा प्रताप का नाम
पर्यटनमंत्री जयकुमार रावल ने नागपुर मेट्रो के एक स्टेशन का नाम वीर महाराणा प्रताप जी के नाम पर रखने का आश्वासन दिया। श्री रावल का सत्कार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। महाराष्ट्र पर्यटन केंद्र, सिविल लाइंस में आयोजित समारोह की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रातुम नागपुर विद्यापीठ के सीनेट सदस्य डॉ. चंदनसिंह रोटेले ने की। विधायक सुजीत सिंह, वन विकास महामंडल के अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल, केडरॉक के संचालक व रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सचिव केदारसिंह रोटेले, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व सीनेट सदस्य किरण रोटेले, डॉ. कविता परिहार उपस्थित थे। समारोह में मंत्री जयकुमार रावल का स्मृति चिह्न,शाल-श्रीफल देकर सम्मान केदारसिंह रोटेले ने किया। क्षत्रिय, राजपूत समाज की मांगों को हल करने का आश्वासन श्री रावल ने दिया। 

Created On :   23 July 2018 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story