मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में किडनी विशेषज्ञों का अभाव

Nagpur - Lack of kidney specialists in medical super specialty
मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में किडनी विशेषज्ञों का अभाव
नागपुर मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में किडनी विशेषज्ञों का अभाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल मेडिकल से जुड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में केवल नागपुर ही नहीं, मध्यभारत के मरीज इलाज के लिए आते हैं। मध्यभारत में सिर्फ इसी शासकीय अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा है। यहां अब तक 66 किडनी प्रत्यारोपण किए गए हैं। शासकीय अस्पताल में यह अब तक के सबसे अधिक प्रत्यारोपण का रिकॉर्ड है। वर्तमान में इसे फिर शुरू करने की अनुमति मिली है, लेकिन यहां विशेषज्ञों की कमी के कारण परेशानी बनी हुई है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में करीब 5 साल पहले किडनी प्रत्यारोपण शुरू किया गया था। इसमें नागपुर सहित, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश से भी मरीज इलाज के लिए आते थे। कोरोनाकाल तक सबसे अधिक 66 किडनी प्रत्यारोपण किए गए। इसके बाद प्रत्यारोपण रोक दिया गया था। इस दौरान फार्मोकोलोजी विभाग के सभी निवासी चिकित्सकों को कोविड सेवा में लगा दिया गया। विशेषज्ञ डॉ. किंमतकर ठेका पद्धति पर कार्यरत थे, जो इस्तीफा दे कर चले गए। नेफ्रोलॉजी विभाग प्रमुख डाॅ. चारुलता बावनकुले ने स्वेच्छानिवृत्ति का आवेदन दिया है। सुपर में अब फिर से किडनी प्रत्यारोपण के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है।  अब यहां पर कोई भी प्रक्रिया करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक ही नहीं हैं। निवासी चिकित्सक की भी कमी है। सामान्य आने वाले मरीजों की देखभाल के लिए भी पर्याप्त स्टाफ नहीं हैं। जो एक बड़ी परेशानी बन गई है। हालांकि इस परेशानी को हल करने के लिए अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

मेडिकल टीचर्स एसो. का आंदोलन स्थगित

उधर महाराष्ट्र स्टेट मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। एसोसिएशन द्वारा शनिवार की शाम से कैंडल मार्च के साथ आंदोलन किया जाने वाला था। उन्होंने सरकार के सामने अपनी विविध मांगें रखी थीं। आंदोलन में स्नातकोत्तर विद्यार्थी व स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होनेवाले थे। इस संबंध में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि उनकी मांग का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग के पास है। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के पास प्रस्ताव आते ही मांग मंजूर करने का आश्वासन मंत्री के सचिव ने दिया है। कोरोनाकाल के दौरान सेवा देने वालों को गौरवान्वित करने का आश्वासन भी दिया गया है। एसोसिएशन को कुछ समय तक इंतजार करने को कहा गया है। इसलिए फिलहाल यह आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उदाय मोहिते व सचिव डॉ. समीर गोलावार ने दी है। 

 

 

 

Created On :   3 Oct 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story