- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुनर्वसन के पहले खदान का काम शुरू...
पुनर्वसन के पहले खदान का काम शुरू करने पर नाराज हुए पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर| पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बगैर पुनर्वसन किए बीना में खदान का काम किए जाने पर आपत्ति जताते हुए बीना गांव का पहले पुनर्वसन करने आैर उसके बाद काम जारी रखने के निर्देश दिए। बिजलीनगर विश्रामगृह में वेकोलि अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जिले में वेकोलि द्वारा किए जा रहे कामकाज की पालकमंत्री बावनकुले ने समीक्षा की। उन्होंने पिपला कोयला खदान में कोयला होने के बावजूद खदान बंद किए जाने पर अधिकारियों से जवाब मांगा। वलनी खदान पिछले 17 साल से बंद है। वेकोलि अधिकारियों ने सफाई दी कि कोयला निकालते समय पानी की समस्या के कारण खदान बंद की गई। इस पर बावनकुले ने नई तकनीक का इस्तेमाल कर वहां से कोयला निकालने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की खेती और मकान वेकोलि ने लिए हैं उनके लिए मकान का प्रारूप पहले तैयार किए जाएं। जिन लोगों की खेती ली गई उनके लिए 1500 वर्गफीट के मकान का प्रारूप बनाने और जिनका घर गया उनके लिए 1200 वर्गफीट तथा जो सरकारी जगह पर बैठे हैं, उनके लिए 700 वर्गफीट के मकान का प्रारूप तैयार करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
डिफेंस की जगह का तीन चरणों में हस्तांतरण
पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि नागपुर शहर व जिले में डिफेंस की जगह का हस्तांतरण 3 चरणों में किया जाए। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डिफेंस की जमीन के हस्तांतरण यह सहमति बनी। इस दौरान कामठी कंटोनमेंट के ब्रिगेडियर तथा जिलाधीश सचिन कुर्वे उपस्थित थे।
बुनकरों के लिए म्हाडा बनाए मकान
पालकमंत्री ने सन् 2003 में पैसे जमा करने के बावजूद जिन बुनकरों और बीड़ी कामगारों को मकान नहीं मिले, उनके लिए मकान बनाकर देने के निर्देश म्हाडा को दिए। म्हाडा की आेर से कामठी में 888 मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने घरकुल के लिए पुराने विकास प्रारूप के तहत नक्शा मंजूर करने के निर्देश नगर परिषद को दिए। प्रभाग-9 इस्लामपुरा और अशोकनगर में 15 दिन में पानी की समस्या खत्म करने के निर्देश भी दिए। पालकमंत्री ने कामठी तहसील बाॅक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र कामठी में खेल सामग्री खरीदी के लिए निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बैठक में विधायक सुनील केदार प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   24 Nov 2017 3:29 PM IST