नेताओं के साथ मंच पर नजर आए गैंगस्टर

Nagpur : Ministers are sharing stage with notorious gangsters
नेताओं के साथ मंच पर नजर आए गैंगस्टर
नेताओं के साथ मंच पर नजर आए गैंगस्टर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण किए जाने की मांग को लेकर  नागपुर से वीर बजरंगी सेवा संस्था की ओर से संकल्प यात्रा (बाईक रैली) निकाली गई। यह रैली "चलो रामटेक रैली" कार्यक्रम के अंतर्गत भंडारा रोड पर सुदर्शन चौक से निकाली गई। रैली उद्घाटन के अवसर पर जहां शहर के कई नेता व विधायक मंच पर नजर आए, वहीं गैंगस्टर संतोष आंबेकर की भी उपस्थिति रही। नागपुर में आंबेकर की तरह रंजीत सफेलकर की रामटेक में उपस्थिति रही। नेताओं के साथ इन दोनों की उपस्थिति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। चर्चा तो यह भी होने लगी है कि वे राजनीति की ओर अग्रसर होने जा रहे हैं।

70 किलोमीटर की यात्रा
वीर बजरंगी सेवा संस्था की ओर से निकाली गई रैली सुदर्शन चौक से वर्धमान नगर होते हुए रामटेक तक करीब 70 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो इसके लिए 5 वर्ष से रैली निकाली जा रही है। रविवार को निकाली गई इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में शिवसेना के  रामटेक से सांसद कृपाल तुमाने, भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े,  विकास कुंभारे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नागपुर महानगरपालिका के नेता दूनेश्वर पेठे शामिल थे।  मंच पर आंबेकर को देखकर काफी चर्चा रही। रैली उद्घाटन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा सहित अन्य पार्टी के नेता मंच पर थे।

शहर के एक बदमाश को भेजा जेल
शहर के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी का नाम समीर खान शमशेर खान (25), राजीव गांधी नगर, यशोधरा निवासी है। क्षेत्र में  शांति व कानून व सुव्यवस्था को बनाए रखने के लिए आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार समीर खान पर चोरी करने, लूटपाट करने, हफ्ता वसूली करने, गिरोह बनाने , महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करने व विनय भंग करने आदि आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Created On :   7 Jan 2019 11:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story