- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur-Mumbai Prosperity Highway to be started in January
दैनिक भास्कर हिंदी: अगले साल जनवरी में शुरु होगा नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग इसका काम अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगा। कई अड़चनों के बावजूद परियोजना की नोडल एजेंसी महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम यानी एमएसआरडीसी ने इसकी उम्मीद जताई है। हालांकि ये परियोजना 30 महीने (जून 2020) तक पूरी होगी। साथ ही नागपुर से मुंबई तक सफर के लिए करीब 700 रुपए टोल देने होंगे। बुधवार को सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री (सार्वजनिक उपक्रम) एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसान खुद अपनी जमीन परियोजना के लिए देना चाहते हैं। अधिग्रहण से जुड़ी सारी गलतफहमी दूर होने के बाद किसान खुद ही संपर्क कर जल्द प्रक्रिया पूरी करने की गुजारिश कर रहे हैं।
दिसंबर तक होगा 75 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम
701 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के लिए कुल 8531.50 हेक्टेयर में अभी तक सिर्फ 603.54 की खरीद प्रक्रिया पूरी की जा सकी है। जिसके लिए किसानों को 407 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। हालांकि शिंदे दावा कर रहे थे 2750 हेक्टेयर और जमीन देने के लिए किसान सहमत हैं और 350 लोगों की टीम अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। सरकार ने भरोसा दिलाया कि परियोजना के लिए अपनी जमीन देने वाले किसी भी शख्स के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही दावा किया कि जिस गति से काम चल रहा है इस साल दिसंबर तक 75 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो जाएगा।
नागपुर में सबसे ज्यादा जमीन अधिग्रहण
परियोजना के लिए सबसे बड़ा हिस्सा नागपुर में अधिग्रहित किया गया है। यहां कुल 207 एकड़ में से 44 फीसदी जमीन (92 हेक्टेयर) अधिग्रहित की गई है। इसके बाद वर्धा में करीब 22 फीसदी जमीन (137 हेक्टेयर) का अधिग्रहण हुआ है। अमरावती में 10 फीसदी, वाशिम में छह फीसदी (75 हेक्टेयर ), औरंगाबाद में सिर्फ 0.64 फीसदी (10 हेक्टेयर), नाशिक में 8 फीसदी (98 हेक्टेयर) अधिग्रहण हुआ है सबसे कम सिर्फ 0.29 फीसदी (0.99 हेक्टेयर) जमीन अधिग्रहण अहमदनगर में हुआ है। इसके अलावा बुलढाणा में 2076 फीसदी (35 हेक्टेयर), जालना में 1.90 फीसदी (9 हेक्टेयर) और ठाणे में करीब 5 फीसदी (28 हेक्टेयर) जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl