- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बस में होगा ट्रेन जैसा आरामदायक...
बस में होगा ट्रेन जैसा आरामदायक सफर, नागपुर-नासिक शिवशाही स्लीपर शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल ने शनिवार से नागपुर-नासिक के बीच शिवशाही स्लीपर बस सेवा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को ट्रेन की सफर का आनंद बस में मिलेगा। गत कुछ महीनों से एसटी प्रशासन ने शिवशाही एसी बसें कई मार्गों पर शुरू की है। वर्तमान में 25 से ज्यादा एसी बसें नागपुर से भंडारा, पुणे, हैद्राबाद, अमरावती, वर्धा, यवतमाल के लिए चलाई जा रही हैं, लेकिन किसी भी बस में स्लीपर की व्यवस्था नहीं है। यह पहली बस है, जिसमें यात्रियों को सफर में सोने की सुविधा मिली है। यात्री लेट कर सफर कर सकते हैं।
गणेशपेठ बस स्टैंड से चलेगी
नागपुर विभाग अंतर्गत 550 से ज्यादा एसटी की बसें चलती हैं। कुछ समय पहले तक एसटी के पास एक भी एसी बस नहीं थी। सिर्फ लाल बसे चलती थीं, उसमें भी आधी से ज्यादा खटारा थीं। ऐसे में यात्री यहां सफर नहीं करना चाहते थें। लेकिन शिवशाही एसी बसों ने यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। नागपुर-नासिक स्लीपर बस प्रतिदिन गणेशपेठ बस स्टैंड से शाम 7 बजे गंतव्य की ओर रवाना होगी और अगले दिन 8.50 बजे सुबह नासिक पहुंचेगी। सफर के दौरान बस अकोला, मलकापुर, जलगांव होकर चलेगी। बस के आरक्षण के लिए www.msrtc.gov.in से टिकट बुक किया जा सकता है।
ट्रेन की तरह मिलेगी सुविधा
सफर के दौरान नींद पूरी होने के लिए स्लीपर बर्थ की व्यवस्था के साथ बस में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, उद्घोषणा सिस्टम आदि की सुविधा बस में मिलेगी।
Created On :   6 May 2018 3:31 PM IST