दुर्गापूजा के दिन बांग्लादेश में होगी नागपुर ऑरेंज की धूम

Nagpur Orange will be reached in Bangladesh on the day of Durga Puja
दुर्गापूजा के दिन बांग्लादेश में होगी नागपुर ऑरेंज की धूम
दुर्गापूजा के दिन बांग्लादेश में होगी नागपुर ऑरेंज की धूम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के संतरों को लेकर बांग्लादेश पहुंचनेवाली किसान रेल अब 19 की जगह 20 अक्टूबर को रवाना होगी, ताकि गाड़ी 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजन के दिन वहां पहुंच सके। शनिवार को मध्य रेलवे नागपुर मंडल व संतरा व्यवसायियों के बीच बैठक बाद यह निर्णय लिया गया है। इस वक्त केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी की ओर से भालेराव, मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील आदि उपस्थित थे। केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई किसान रेल मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत वरूड़ से चलाई जाने वाली है। यहां के संतरों को पहली बार ट्रेन के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जाएगा। इसे भेजने की तारीख पहले 19 अक्टूबर को तय की गई थी, लेकिन शनिवार को इसे बदलकर 20 अक्टूबर कर दिया गया है। ऐसे में यह गाड़ी 23 को बांग्लादेश पहुंच सकेगी। इस बात को रेलवे की ओर से भी सहमति दी गई है। 

समय और खर्च में आएगी कमी

गौरतलब है कि संतरा के लिए बांग्लादेश बड़ा बाजारपेठ है। विदर्भ से प्रतिवर्ष संतरा बांग्लादेश भेजा जाता रहा है, लेकिन सड़क मार्ग से। इस परिवहन के लिए करीब 72 घंटे लगते थे, लेकिन किसान रेल से अब 36 घंटे में ही किसानों का माल बांग्लादेश बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। निर्यात खर्च में भी कमी आएगी।

Created On :   11 Oct 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story