शादी में पहले आराम से खाते हैं खाना, फिर कर देते हैं वाहन पार

Nagpur Police arrested a vehicle thief gang by peoples help
शादी में पहले आराम से खाते हैं खाना, फिर कर देते हैं वाहन पार
शादी में पहले आराम से खाते हैं खाना, फिर कर देते हैं वाहन पार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। चोरों भी बड़े अजीब होते हैं कई बार किसी के घर में घुसकर खा-पीकर सामान चुरा ले जाते हैं तो कई बार किसी शादी समारोह में हाथ साफ कर लेते हैं। उपराजधानी में चोरों की ऐसी करतूत सामने आई है जिसमें पहले तो वे किसी शादी समारोह में शरीक होते हैं। छककर खा पी लेते हैं और फिर मौका पाकर वाहन उड़ा ले जाते हैं। इन चोरों की करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।अब कोतवाली पुलिस को दो ऐसे चोर की तलाश है, जो शादी के हाल के सभागृह की पार्किंग से वाहन चोरी करने में माहिर हैं। 
 

नागरिकों के सहयोग से ही संभव होगा आरोपियों को पकड़ना
इन चोरों की पोल तब खुली जब उन्होंने ग्रेट नाग रोड स्थित एक सांस्कृतिक भवन की पार्किंग से शादी समारोह में आए एक रिश्तेदार की दोपहिया चुरा ली। पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी करतूत कैद हो गई। वह उस वाहन की तलाश में ज्यादा रहते हैं, जिसका हैंडल लॉक नहीं रहता है। कोतवाली पुलिस ने इन शातिर चोर को पकड़ने के िलए नागरिकों से आह्वान िकया है िक इसके दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। 

यह है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रजत दिलीप महातो (23) ठक्करग्राम पांचपावली निवासी गत दिनों िकसी रिश्तेदार की शादी समारोह में ग्रेट नाग रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में गए थे। वह अपने दोपहिया वाहन (क्रमांक एम एमच 31 ई एच- 4427) को सभागृह की वाहन पार्क कर अंदर चले गए।  इस बीच, पार्किंग में पैदल घूम रहे वाहन चोर उनकी दोपहिया चुराकर फरार हो गए, मगर वाहन पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी पूरी करतूत कैद हो गई। इधर, शादी समारोह से बाहर वाहन पार्किंग में आने पर रजत को अपनी दोपहिया दिखाई नहीं दी। कोतवाली थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस विवाह समारोहों में खास नजर रखे हुए हैं और अब पुलिस उस वाहन चोरों की तलाश कर रही है। 
 

Created On :   23 Jan 2018 10:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story