शहर के कुख्यात बदमाशों पर नजर, शीघ्र होंगे तड़ीपार

Nagpur police is preparing to throw the goons out of the city
शहर के कुख्यात बदमाशों पर नजर, शीघ्र होंगे तड़ीपार
शहर के कुख्यात बदमाशों पर नजर, शीघ्र होंगे तड़ीपार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस टॉप टेन और टॉप ट्वेंटी कुख्यात बदमाशों की सूची तैयार कर रही है। इसी कड़ी में शांति नगर थाने की हद में एक कुख्यात बदमाश पर शिकंजा कसा गया है। उसे एक वर्ष के लिए नागपुर शहर और जिले से तड़ीपार किया गया है। शांति और अमन बनाए रखने के लिए शहर पुलिस ने असमाजिक तत्वों को शहर से बाहर भेजने का फैसला किया है। ताकि चुनाव के समय कोई गड़बड़ी न हो। 

निष्पक्ष चुनाव कराने की कवायद
उल्लेखनीय है कि चुनाव के समय आपराधिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता रहा है। उनकी मदद से वोटरों को धमकाना, पैसा और शराब बांटना जैसे काम किए जाते हैं। पूर्व में कई बार इसकी पुष्टि हुई है। गाड़ियों में भरकर शराब की बोतलें और नोट मिलते रहे हैं। इससे निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना कम रहती है। इस बीच अपराध शाखा का पदभार संभालते ही उपायुक्त नीलेश भरणे ने अपनी टीम को कुख्यात बदमाशों की सूची तैयार करने को कहा था।

सूची टॉप टेन, टॉप ट्वंटी बदमाश के तर्ज पर बनी है, जो की संगठित अपराध करते हैं। ऐसे गिरोह को चुनाव के पहले प्रतिबंधक, एमपीडीए और तड़ीपार कार्रवाई कर शहर से बाहर भेजा रहा है। इसी कड़ी में शांति नगर थाने की हद में कुख्यात बदमाश प्रतीक तेजभान तिवारी (24) को होली और चुनाव का औचित्य साधकर उसे तड़ीपार किया गया है। एक वर्ष के लिए प्रतीक को नांदेड जिले के माहुर में भेजा गया है।

दो-दो महीने के भीतर तुलनात्मक कार्रवाई
दो महीने के भीतर जनवरी और फरवरी में 55 टू 57 मुंबई पुलिस एक्ट के तहत कुल 16 आपराधिक तत्वों के खिलाफ तड़ीपारी के तहत कार्रवाई कर उन्हें शहर से बाहर भेजा गया है। यही कार्रवाई वर्ष 2017 में शुरू के दो महीने में 15 और वर्ष 2018 में 25 आपराधिक तत्वों के खिलाफ की गई थी। आंकड़ों पर नजर डालें, तो गत वर्ष के जनवरी और फरवरी में इस बार 9 आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कम हुई है।

खंगाला जा रहा आपराधिक रिकॉर्ड
शहर के सभी आपराधिक तत्वों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर सूची तैयार की जा रही है, जिनकी सूची तैयार हुई है, उन आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसे आगे भी कार्रवाई प्रभावी तरीके जारी रहेगी। 
- नीलेश भरणे, पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा, नागपुर शहर

Created On :   22 March 2019 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story