पुलिस की दबिश, पार्टी में हुक्का और शराब का ले रहे सटोरिए गिरफ्तार

nagpur police raid on hukka bar and liquor party in city
पुलिस की दबिश, पार्टी में हुक्का और शराब का ले रहे सटोरिए गिरफ्तार
पुलिस की दबिश, पार्टी में हुक्का और शराब का ले रहे सटोरिए गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एक बर्थ डे पार्टी में हुक्का और शराब का मजा लेने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर होटल से कुछ लोगों को दबोचा इसी तरह एक घर के अंदर सट्‌टा लगाते आरोपियों को भी पुुलिस ने पकड़कर अवैध धंधों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।  थाने में संचालक समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे शराब, हुक्का और डीजे जब्त किया गया है। धरमपेठ में होटल लाहोरी डिलक्स बार एंड रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा ही होटल रूफ नाइन का भी संचालन किया जाता है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात जोन क्रमांक-1 के उपायुक्त नीलेश भरने को गुप्त जानकारी मिली थी कि रूफ नाइन में अवैध गतिविधियां चल रही हैं, जिससे वहां पर छापा मारा गया। जब पुलिस वहां पहुंची, तो किसी परिवार की बर्थ-डे पार्टी चल रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल का हर कोना खंगाला। शराब, हुक्का पॉट, डीजे समेत 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। हालांकि कार्रवाई को लेकर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। इस बीच होटल संचालक साहिल मोटवानी, प्रबंधक इफ्तेखार खान तथा दो महिला और पुरुष वेटरों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। 

घर पर चल रहे सट्टा अड्डे पर छापा
अजनी पुलिस ने मानेवाड़ा क्षेत्र में घर के अंदर चल रहे सट्टा अड्डे पर छापा मारा। अड्डा संचालक सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अड्डा संचालक चंद्रमणि हीरालाल मेश्राम अपने घर में कल्याण ओपन सट्टे पर सटोरियों से खायवाली कर रहा था। पुलिस ने चंद्रमणि के घर से नकदी, मोबाइल व दोपहिया वाहन सहित करीब 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है। अड्डे के बारे में पुलिस परिमंडल क्रमांक-4 के विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी। कार्रवाई ने अजनी थाने के डीबी स्क्वॉड की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेष दस्ते को इस सट्टा अड्डे की भनक लग गई, लेकिन डीबी स्क्वॉड को हवा तब लगी, जब विशेष दस्ते ने कार्रवाई करने के लिए अजनी पुलिस को बुलाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ नगर मानेवाड़ा निवासी चंद्रमणि मेश्राम (47) अपने घर के अंदर ही कल्याण ओपन का सट्टा अड्डा चलाता था।  अजनी पुलिस को क्षेत्र के पुलिस परिमंडल क्रमांक-4 के विशेष दस्ते ने इस सट्टा अड्डे के बारे में जानकारी दी। उसके बाद अजनी पुलिस ने विशेष दस्ते के साथ संयुक्त रूप से मिलकर कार्रवाई की। पुलिस ने अड्डा संचालक के अलावा वहां पर सट्टे की लागवाली करने वाले सटोरिए प्रमोद रामहरि कारेमोरे (32) सिद्धार्थ नगर मानेवाड़ा, रामराव बर्वे (62) जयभीम नगर, किशोर कलमकर (25) आदिवासी नगर, राकेश चांदपुरकर (35) बिनकर बसाहत मानेवाड़ा, गजानन रामकृष्ण ठेंगडे (32) सिद्धार्थ नगर और धरम अर्जुन मेश्राम (60) नाईक नगर मानेवाड़ा रोड निवासी को पुलिस ने धर-दबोचा।  
 

Created On :   6 Feb 2018 8:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story