राशन कार्ड धारकों का अंगूठा हुआ सुरक्षित, POS मशीनों में इंस्टाल हुआ आरडी एप्लिकेशन

Nagpur: RD applications installed in Point of Sale machine
राशन कार्ड धारकों का अंगूठा हुआ सुरक्षित, POS मशीनों में इंस्टाल हुआ आरडी एप्लिकेशन
राशन कार्ड धारकों का अंगूठा हुआ सुरक्षित, POS मशीनों में इंस्टाल हुआ आरडी एप्लिकेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड धारकों के बायोमेट्रीक डाटा का दुरुपयोग रोकने के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (POS) आरडी एप्लिकेशन इंस्टाल करने का काम पूरा कर लिया है। POS मशीन पर अब अंगूठा लगाने का इस्तेमाल केवल अनाज लेने तक ही सीमित कर दिया गया है। बायोमेट्रीक डाटा खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के साथ ही राशन कार्ड दुकानदारों के पास उपलब्ध है और कोई इसमें सेंध न लगाए, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से जिले की सभी 1953 POS मशीनों में आरडी एप इंस्टाल किया गया है। 

डिजिटल इंडिया के तहत सभी राशन कार्ड धारकों का बायोमेट्रीक डाटा POS मशीन में डाउनलोड किया गया है। बायोमेट्रीक डाटा के साथ ही कार्ड धारक के बैंक अकाउंट नंबर व आधार कार्ड नंबर भी इसमें लिंक किए गए हैं। POS मशीन पर उंगलियों के निशान व अंगूठा लेकर ही अनाज दिया जाता है। इस बायोमेट्रीक डाटा का इस्तेमाल बैंकिंग व्यवहार में कर आर्थिक हेराफेरी होने का खतरा सता रहा था। राज्य सरकार ने नागपुर समेत राज्य की सभी POS मशीनों में आरडी एप्लिकेशन इंस्टाल करने का आदेश दिया था। पास मशीन में कार्ड धारकों का डाटा डाउनलोड करने का काम बेंगलुरू की इंटेग्रा कंपनी को दिया गया था। 

सरकार ने आरडी एप इंस्टाल करने का काम भी इसी कंपनी को दिया था। खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों की निगरानी में कंपनी के प्रतिनिधियों ने शहर की 667 व ग्रामीण की 1286 मशीनों में आरडी एप इंस्टाल कर दिया। अब कार्ड धारक के अंगूठे का अनाज के सिवाय कहीं उपयोग नहीं हो सकेगा। इनके बायेामेट्रीक डाटा व बैंकिंग डाटा में अब सेंध नहीं लगाई जा सकेगी। शहर में 5 लाख 67 हजार राशन कार्ड हैं। इनमें से 2 लाख 76 हजार ऐसे कार्ड धारक हैं, जिन्हें सरकारी अनाज मिलता है। आरडी एप इंस्टाल करने से अब इनका बायोमेट्रीक डाटा सुरक्षित हो गया है। 

बायोमेट्रीक डाटा में सेंध नहीं लगेगी 

प्रशांत काले, खाद्यान्न वितरण अधिकारी के मुताबिक कार्ड धारकों का बायोमेट्रीक डाटा, आधार कार्ड नंबर व बैंक अकाउंट नंबर जैसा डाटा POS मशीन में दर्ज है। विभाग के साथ ही राशन दुकानदार के पास भी यह डाटा उपलब्ध है। इसका दुरुपयोग न हो इसलिए आरडी एप हर POS मशीन में डाला गया। सभी POS मशीनों में आरडी एप इंस्टाल कर दिए गए। अब सबका डाटा सुरक्षित है। इसमें सेंध नहीं लगाई जा सकेगी।

Created On :   3 Oct 2018 12:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story