जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगे रोहन, रूस में होगी स्पर्धा

Nagpur rohan gurbani selected for junior world badminton championship
जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगे रोहन, रूस में होगी स्पर्धा
जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगे रोहन, रूस में होगी स्पर्धा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी रोहन गुरबानी विश्व जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में खेलेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ की जूनियर चयन समिति ने 30 सितंबर से रूस के कजान में होने वाली उक्त चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें रोहन को एकल मैच के लिए शामिल किया गया है। रोहन नागपुर के ऐसे पहले खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, जो विश्व जूनियर बैडमिंटन की मिश्रित चैंपियनशिप के एकल वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके पूर्व सौरभ केरहलकर का भी विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयन हो चुका है, लेकिन उन्होंने युगल वर्ग में अपनी दावेदारी पेश की थी। 

बंगलुरु स्थित प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे रोहन ने पिछले वर्ष म्यांमार में आयोजित एशियन अंडर-15 व अंडर-17 आयु वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि उनका चयन मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। पिछले दिनों में रोहन ने नागपुर को सीनियर वर्ग में राज्य स्तरीय चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद रोहन ने हरियाणा के पंचकुला और बंगलुरु में हुई ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में सराहनीय प्रदर्शन किया था। दोनों ही टूर्नामेंट में रोहन ने कांस्य पदक हासिल किया था। रूस के कजान में होने वाली स्पर्धा में मणिपुर के मैसनाम मिरबा और तेलंगाना के प्रणव राव भारत की ओर से एकल खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे। पिछले वर्ष कनाडा में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए नागपुर की मालविका बंसोड़ और रितिका ठक्कर का चयन हुआ था, लेकिन इस वर्ष दोनों ही खिलाड़ियों ने पंचकुला और बंगलुरु में हुई सिलेक्शन ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया।

बेहतर करने की रहेगी कोशिश : रोहन

रोहन ने बंगलुरु से फोन पर कहा कि कजान में मेरा लक्ष्य 100 फीसदी प्रदर्शन करना होगा। जूनियर विश्व बैडमिंटन स्पर्धा को लेकर बेहद उत्साहित हूं। बंगलुरु आकर मेरे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। फिटनेस और तकनीक बेहतर हुई है। गति के मामले में पहले की तुलना में काफी तेजी आई है।  

Created On :   3 Sept 2019 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story