समर कैंप में बच्चों की एक्टिविटीज, मौज-मस्ती के साथ टैलेंट को भी मिल रहा चांस

Nagpur : Summer camp organized for children by Chinmay mission
समर कैंप में बच्चों की एक्टिविटीज, मौज-मस्ती के साथ टैलेंट को भी मिल रहा चांस
समर कैंप में बच्चों की एक्टिविटीज, मौज-मस्ती के साथ टैलेंट को भी मिल रहा चांस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे समर कैंप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है। खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं। समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है। चिन्मय मिशन द्वारा बालविहार समर कैम्प का आयोजन 5 से 15 वर्ष तक बच्चों के लिए शिवाजी सभागृह में आयोजित किया गया है। 1 मई तक चलने वाले कैंप में बच्चों को विभिन्न तरह की एक्टिविटीज सिखाई जा रही है। 

धर्म की ओर बढ़े बच्चों का रुझान
समर कैंप में बच्चों को धार्मिक बनाने के लिए भगवतगीता श्लोक के साथ हनुमान चालीसा पर डांस सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही पेड़ और क्यारी सजाने की एक्टिविटी से बच्चों में पर्यायवरण को हरा-भरा रखने की समझ पैदा होती है। समर कैंप में सबसे ज्यादा मजेदार पूल पार्टी होती है, जिसमें मौज-मस्ती के साथ-साथ स्वच्छता का भी ज्ञान मिलता है। वर्किंग पैरेंट्स के लिए समर कैंप सबसे अच्छा समय होता है। बच्चा मां-बाप को तलाशना कम कर देता है। ऐसे में पैरेंट्स भी टेंशन फ्री हो कर काम कर लेते हैं। जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं होता उसमें भी संगी-साथियों को देख कर बच्चा इंटरेस्ट लेना शुरू कर देता है। बच्चे के अंदर का हेजिटेशन  कम होता है। समर कैंप उन बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो स्कूल जाने में हिचकिचाते हैं।

चेतना किड्स पैराडाइज में मनाई ग्रेजुएशन सेरेमनी
चेतना किड्स पैराडाइज में ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संचालिका चेतना टांक, प्रधानाचार्य मंजिरी जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में योग मुद्रा में योगा का मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात नन्हे-मुन्नो ने अंग्रेजी एवं हिन्दी कविताओं की प्रस्तुति दी तथा पानी बचाओ, वन्य सुरक्षा, प्रसन्नता आदि शीर्षकों पर नाट्य रुपांतरण किया। शाला की संचालिका ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों के सर्वोत्तम विकास के लिए पालक का भी महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए उन्होंने सभी को बधाई देते कार्यक्रम की सराहना की। 

Created On :   25 April 2019 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story