ब्रेनडेड मरीज के अंगदान से तीन को मिला नया जीवन, लिवर- किडनी और कॉर्निया डोनेट

Nagpur - Three got new life from the donation of brain dead patient
ब्रेनडेड मरीज के अंगदान से तीन को मिला नया जीवन, लिवर- किडनी और कॉर्निया डोनेट
ब्रेनडेड मरीज के अंगदान से तीन को मिला नया जीवन, लिवर- किडनी और कॉर्निया डोनेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंगदान के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। अंगदान के प्रति जागरूकता ने एक बार फिर तीन मरीजों को नया जीवन दिया है। बुधवार को अब तक अंगदान का 63वां मामला सामने आया। ब्रेनडेड मरीज से दो मरीजों को किडनी और एक मरीज को लिवर और एक को कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया। अंगदाता मरीज अगस्त माह में प्रादेशिक मनोरुग्णालय विभाग से प्रशासकीय अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। यह इस साल का 17वां अंगदान है।

अस्पताल पहुंचने से पहले ब्रेनडेड

मिली जानकारी के अनुसार जरिपटका स्थित वीएचबी कॉलाेनी निवासी उमेश मोटघरे (58) को 10 दिसंबर को लकड़गंज स्थित न्यू ईरा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। कार्डियोवास्कुलर सर्जन डॉ. आनंद संचेती, न्यूरोसर्जन डॉ. नीलेश अग्रवाल, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निधीश मिश्रा ने मरीज की जांच की, जिसमें पता चला कि मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही ब्रेनडेड हो चुका था। इसके बाद मरीज की पत्नी श्रीमती सिसिली और पुत्र यश मोटघरे को अंगदान के बारे में जानकारी दी गई।

Created On :   12 Dec 2019 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story