नागपुर विश्वविद्यालय ने आरंभ किया मदद केन्द्र, अपने सवाल पूछ सकते हैं विद्यार्थी

Nagpur University started help center, students can ask their questions
नागपुर विश्वविद्यालय ने आरंभ किया मदद केन्द्र, अपने सवाल पूछ सकते हैं विद्यार्थी
नागपुर विश्वविद्यालय ने आरंभ किया मदद केन्द्र, अपने सवाल पूछ सकते हैं विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं। हाल ही में मनपा आयुक्त ने भी इन संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस वजह से अब कॉलेज या विश्वविद्यालय कब खुलने वाले हैं, फिलहाल कोई बताने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों की परीक्षा, शैक्षणिक सत्र आदि से संबंधित कई सारे सवाल उठ रहे हैं। जिनका जवाब नहीं मिल पा रहा है। इस बात को ध्यान रखकरसरकार के निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए मदद केन्द्र बनाया है। जहां विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यहां विद्यार्थी विश्वविद्यालय से संबंधित परीक्षा और शैक्षणिक सवाल पूछ सकते हैं। इसके लिए सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे का समय तय किया गया है।

यहां कर सकते है संपर्क

-व्यावसायिक परीक्षा, अधीक्षक, धनूसिंह पवार – 7798135859
-सामान्य परीक्षा, सहायक कुलसचिव, बिन्दुप्रसाद शुक्ला- 9860482021, 7755986681
-परीक्षा उपरांत, उपकुलसचिव, डॉ. नवीन मुंगले – 9511910575
-परीक्षा व मूल्यमापन मंडल, संचालक, डॉ. प्रफुल्ल साबले, 7972826628

Created On :   17 May 2020 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story