यूनिवर्सिटी में केन्द्रीय सीसीटीवी प्रणाली से रखी जाएगी नजर

Nagpur University will be monitored by Central CCTV system
यूनिवर्सिटी में केन्द्रीय सीसीटीवी प्रणाली से रखी जाएगी नजर
यूनिवर्सिटी में केन्द्रीय सीसीटीवी प्रणाली से रखी जाएगी नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी में केन्द्रीय सीसीटीवी प्रणाली से नजर रखी जाएगी। अधिकारी अब एक जगह पर बैठकर सभी केन्द्रों पर नजर रख सकेंगे। बता दें कि यूनिवर्सिटी में पिछले 8 माह से  सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं इस संदर्भ में मामला सामने आने के बाद  यूनिवर्सिटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत केन्द्रीय सीसीटीवी प्रणाली शुरू किया है। जिससे अब परीक्षा केन्द्रों के फुटेज को लेकर निर्माण हुई समस्या हल हो सकेगी।

एक ही जगह बैठकर देख सकेंगे फुटेज : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की मिल्कियत शहर में 7 अलग-अलग जगहों पर फैली है। मुख्य रूप से देखें तो भरत नगर स्थित परीक्षा भवन विवि का सबसे संवेदनशील केंद्र है। ऐसे में परीक्षा भवन समेत सभी जगहों की सुरक्षा विवि की जिम्मेदारी है, लेकिन परीक्षा भवन में बीते 8 माह से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं।  ‘दैनिक भास्कर’ ने यह मामला प्रकाश में लाया था। अब परीक्षा भवन सहित अपने सभी केंद्रों पर नजर रखने के लिए नागपुर विश्वविद्यालय ने केंद्रीय सीसीटीवी प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। यानी विवि के जिम्मेदार अधिकारी एक जगह बैठ कर अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख सकते हैं। अमरावती रोड स्थित कैम्पस के सभी विभागों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।  बता दें कि कैंपस के अलावा रामदास पेठ स्थित वाचनालय, लॉ कॉलेज, गांधीनगर का एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, अंबाझरी रोड स्थित हॉस्टल पर भी ये कैमरे लगेंगे।  फिलहाल इन स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। यहां की सुरक्षा भी एक निजी सुरक्षा कंपनियों के हाथों में है, ऐसे में इतने बड़े साम्राज्य पर नजर रखने के लिए विवि केंद्रीय सीसीटीवी प्रणाली अपना रहा है। विश्वविद्यालय ने आईटी बोर्ड से इसकी अनुमति भी ले ली गई है। विवि प्र-कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले के अनुसार इस प्रणाली से अधिकारी विवि में चल रही विविध गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।

Created On :   10 Jan 2018 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story