- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में...
हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में नागपुर-वाराणसी भी प्रस्तावित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लंबे समय से बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट को लेकर योजनाएं और कागजी प्रक्रिया की जा रही थी। योजना के तहत पहले मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की एक झलक आ गई है। इसी के साथ रेल मंत्रालय ने 6 नए हाई स्पीड रेल (एचएसआर) कॉरिडोर की जानकारी भी जारी की। इन नए 6 कॉरिडोर में नागपुर से वाराणसी तक का कॉरिडोर भी प्रस्तावित है। मतलब यह कि नागपुर और वाराणसी के बीच भी बुलेट ट्रेन चल सकती है। रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चरल क्षमता बढ़ाने की योजनाएं बनाने और रेलवे के मॉडल शेयर को बढ़ाने के लिए "लाॅन्ग टर्म स्ट्रैटजिक प्लान" तैयार किया गया है, जिसे नेशनल रेल प्लान नाम दिया गया है।
यह है योजना
नेशनल रेल प्लान में देश में हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने की योजनाएं भी शामिल हैं। ड्राफ्ट के अनुसार, कई बुलेट ट्रेन कॉरेिडोर की पहचान की गई है। इसमें दिल्ली-वाराणसी एचएसआर का सर्वे जारी है। इसमें कुछ नए कॉरिडोर को भी जोड़ा गया है, जिसमें नागपुर और वाराणसी के बीच कॉरिडोर प्रस्तावित है। यह कॉरिडोर मुंबई-नाशिक-नागपुर एचएचआर को बढ़ाकर किया जाएगा, जो आगे दिल्ली-वाराणसी-पटना-गुवाहाटी एचएचआर कॉरिडोर से जुड़ेगा।
दी गई सर्वे की जिम्मेदारी
इसके लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लिमिटेड को सर्वे करने की जिम्मेदारी दे दी गई है। पहले नागपुर से मुंबई तक का सर्वे किया जाएगा। नए कॉरिडोर में नागपुर वाराणसी के साथ-साथ दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर, दिल्ली-आगरा-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी, पटना-गुवाहाटी और हैदराबाद-बंगलुरु एचएसआर कॉरिडोर शामिल है।
Created On :   23 Dec 2020 4:55 PM IST