सराफा बाजार में धंसे चेंबर में लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी

Nagpur : Water wasting due to leakage in chamber of sarafa market
सराफा बाजार में धंसे चेंबर में लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी
सराफा बाजार में धंसे चेंबर में लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्व जल दिवस पर जल बचाने का संदेश दिया जा रहा है, लेकिन शहर के अति व्यस्त सराफा बाजार में एक लीकेज चेंबर से बड़े पैमाने पर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। गर्मी के दस्तक देते ही शहर में जलसंकट की स्थिति निर्माण होने लगी है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही से इतवारी स्थित सराफा बाजार में बीच रोड पर एक चेंबर के लीकेज होने से पानी बह रहा है। 

इतवारी स्थित सराफा बाजार में बीच रोड पर देवी का मंदिर हटाने के बाद रोड तो चौड़ा हो गया ,लेकिन बीच सड़क पर एक नाले का चेंबर ढहने के कारण एक खतरनाक गड्ढा बन गया। बताया जाता है कि सड़क के बीचों - बीच करीब 20 फीट नीचे एक नाला है, उसी का यह चेंबर है जो धंस गया है। इसे बनाने में एक महीने का समय लग सकता है। अत्याधिक यातायात होने के कारण यहां सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत चेंबर बनाना जरूरी है। अत: यहां कुंआनुमा चेबर बनाने का काम शुरू किया गया है।

चारों ओर से लीकेज 
बताया जाता है कि सराफा बाजार के इस स्थान पर चेंबर बनाने का काम शुरू किया गया तो चारों तरफ से झरने लग गए। कुछ लीकेज नालियो का पानी रिस-रिस कर यहां आ रहा है, पानी कहां से लीकेज होकर यहां आ रहा है। पुरानी व धनी बस्ती होने के कारण पता लगाना मुश्किल हो रहा है। लबालब पानी से भरे गड्ढे में पंप लगाकार पानी निकाल - निकाल कर चेंबर की रिंग डालने का कार्य किया जा रहा है। चेंबर से बहते पानी के कारण कार्य करने वाले मजदूरों को भी परेशानी हो रही है।

बर्बाद हो रहा पानी
परिसर के नागरिकों के अनुसार यहां पानी मोटी धार में रिस रहा है, इधर पानी की त्रासदी नागरिक झेल रहे हैं। उधर ocw वाले यह जान ही नहीं पा रहे हैं कि कौन सी लाइन कहां से आ रही है? यहां अब तक लाखों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो चुका है। यह पानी के लीकेज होने का सिलसिला कितने समय से शुरू है, यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है।

Created On :   22 March 2019 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story