भारी पड़े साढ़े 4 हजार : अकाउंटेंट एसीबी के हत्थे चढ़ा, बिल पास कराने मांगी थी रिश्वत

Nagpur - ZP  Accountant arrested by ACB during taking bribe
भारी पड़े साढ़े 4 हजार : अकाउंटेंट एसीबी के हत्थे चढ़ा, बिल पास कराने मांगी थी रिश्वत
भारी पड़े साढ़े 4 हजार : अकाउंटेंट एसीबी के हत्थे चढ़ा, बिल पास कराने मांगी थी रिश्वत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) की टीम ने बुधवार को जिला परिषद में छापामार कार्रवाई के दौरान अकाउटेंट को ठेकेदार से साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर-दबोचा। उसके घर में भी छापा मारा गया। सदर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी अकाउटेंट को गिरफ्तार किया गया है। मानेवाड़ा रोड स्थित न्यू कैलाश नगर निवासी शिकायतकर्ता सरकारी विभागों के अंतर्गत निर्माण कार्यों के ठेके लेता है। कुछ महीनों पहले उसे जिला परिषद अंतर्गत मौदा के नौ कामों का ठेका मिला हुआ था। नियमानुसार उसने तय समय पर निर्माण कार्य पूरा किया। इसके बाद जिला परिषद के वित्त विभाग में बिल जमा की।

कई दिनों तक फाइल वित्त विभाग में ही पड़ी रही। आरोपी अकाउंटेंट सुदाम वामनराव पांगुल (45) ने बिलों की मंजूरी के लिए साढ़े चार हजार रुपए के रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने एसीबी से इसकी शिकायत कर दी। विभाग ने अकाउंटेंट को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे के दौरान सुदाम ने जैसे ही साढ़े चार हजार रुपए बतौर रिश्वत स्वीकार किए, विभाग की टीम ने उसे धर-दबोचा। इसके बाद सुदाम को उसके निवास स्थान पर ले जाया गया। वहां पर भी छापा मारा गया। सुदाम के चल-अचल संपति का ब्योरा लिया गया। विभाग को संदेह है कि सुदाम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गैर-कानूनी तरीके से संपति कमाई है। सदर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुदाम को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है।

Created On :   23 Oct 2019 4:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story