आउटिंग के लिए घर से निकलने लगे नागपुरियंस

Nagpurians started leaving home for outing
आउटिंग के लिए घर से निकलने लगे नागपुरियंस
आउटिंग के लिए घर से निकलने लगे नागपुरियंस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। टीन एजर्स का रुख वॉटरफाॅल की तरफ है, तो पैरेंट्स को हरियाली वाले स्पॉट लुभा रहे हैं। बच्चे अम्यूजमेंट पार्क की ओर जाना पसंद कर रहे हैं और बुजुर्ग को शांति और सुकून वाले स्पॉट भा रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन ने सभी के जीवन में नीरसता ला दी है। जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, तो धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आने लगी है। बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग घर की चारदीवारी से बाहर निकल कर अब चैन की सांस ले रहे हैं।

Created On :   22 Nov 2020 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story