- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जलापूर्ति करने में प्रशासन फेल,...
जलापूर्ति करने में प्रशासन फेल, अनियमितता का खामियाजा भुगत रही जनता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में अनियमित जलापूर्ति से जनता जूझ रही है। प्रशासन के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। अनेक जगहों पर पानी की समस्या के कारण नागरिकों को परेशानी सहन करनी पड़ रही है। अनेक क्षेत्रों में अनियमित व अपर्याप्त समय जलापूर्ति हो रही है। इस कारण नागरिकों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में तत्काल कार्यवाही कर पानी संकटग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाने और नियमित व समान जलापूर्ति करने के निर्देश मनपा में विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे ने प्रशासन को दिए।
शहर की पानी समस्या को लेकर विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे सहित कांग्रेस के नगरसेवकों ने मंगलवार को प्रभागों का दौरा किया। इस अवसर पर नगरसेवक प्रफुल गुडधे, दिनेश यादव, जुल्फेकार अहमद भुट्टो, किशोर जिचकार, परसराम मानवटकर, मनोज सांगोले, नगरसेविका सय्यदा निजाम अंसारी, नेहा निकोसे, राकेश निकोसे, कार्यकारी अभियंता (जलप्रदाय) श्वेता बॅनर्जी, कार्यकारी अभियंता मनोज गणवीर, ओसीडब्ल्यू के डेलीगेट्स रत्नाकर पंचभाई आदि उपस्थित थे।
कई जगह लीकेज
विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे ने प्रभाग 2 में सुगतनगर, कामगार नगर, बाबादीपसिंह नगर, नारी बस्तियों का दौरा कर पानी समस्या की जानकारी ली। सुगतनगर में पानी टंकी के नीचे लीकेज के कारण पाइपलाइन में दूषित पानी की आपूर्ति होने की शिकायत नागरिकों ने की। इसके अलावा कामगार नगर, बाबादीपसिंह नगर, नारी बस्तियों में दो बाल्टी भी पानी नहीं मिलने की स्थिति है। कामगार नगर परिसर के नागरिकों ने बड़े पैमाने पर दूषित जलापूर्ति होने की शिकायत की। नॉन-नेटवर्क एरिया में टैंकर से जलापूर्ति हो रही है, लेकिन नागरिकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में टैंकरों की संख्या बढ़ाकर नियमित जलापूर्ति करने की सूचना की गई।
टैंकर लॉबी का दबाव
तानाजी वनवे ने कहा कि शहर में सत्तापक्ष द्वारा जलसंकट नहीं होने और नियमित जलापूर्ति का दावा किया जाता है, लेकिन दौरे में वास्तविकता सामने आ गई। वितरण व्यवस्था में दोष और टैंकर लॉबी के दबाव के कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है।
Created On :   22 May 2019 3:11 PM IST