यह पुरस्कार पाना गर्व की बात : दामिनी
अंतरराष्ट्रीय तलवारबाज दामिनी रंभाड़ ने पुरस्कार की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त करना गर्व की बात है। यह मेरे लिए अविस्मरणीय पल है। मैंने इस पुरस्कार के लिएaपहली बार आवेदन किया था और मुझे मिल गया, इससे खुशी निश्चित ही ज्यादा हुई है। दामिनी ने इस कामयाबी के लिए माता-पिता और परिजनों के साथ नागपुर जिला तलवारबाजी संघ के सचिव मोहम्मद शोएब, राज्य संघ के सचिव उदय डोंगरे और अशोक दुधाड़े का आभार माना है। दामिनी ने अब तक दो अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में दो का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें से उन्हें एक स्पर्धा में पदक हासिल हुआ है। वर्ष 2008 से तलवारबाजी कर रहीं दामिनी ने 24 स्टेट चैंपियनशिप में नागपुर की ओर से प्रदर्शन किया, जिसमें उन्हें 62 पदक मिले, जबकि कुल 19 नेशनल की भागीदारी में उनकी झोली में 6 पदक आए हैं।