- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जातिसूचक नाम बदलने पर आदिवासी समाज...
जातिसूचक नाम बदलने पर आदिवासी समाज ने जताई आपत्ति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार रास्तों व बस्तियों के जातिसूचक नाम बदलने का काम कर रही है। इस पर आदिवासी समाज ने आपत्ति जताते हुए आदिवासी समाज की पहचान से जुड़े नाम बदलने का विरोध किया है। ट्राइबल ऑफिसर फोरम का दावा है कि नाम ही हमारी पहचान है और नाम बदलकर हम अपनी पहचान खोना नहीं चाहते। फोरम केवल आदिवासी समाज से जुड़े नामों के ही बारे में आपत्ति जता रही है, जबकि अन्य जातियों से जुड़े नाम बदलने पर इन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
महापुरुषों का दिया जा रहा नाम
राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने 11 दिसंबर 2020 को जीआर जारी कर रास्तों व बस्तियों के जातिसूचक नाम बदलकर महापुरुषों के नाम दिए जाने का निर्णय लिया है। नागपुर शहर में यह काम मनपा को करना है। शहर में कई बस्तियों व रास्तों के नाम जाति पर आधारित हैं, जिन्हें बदलने का काम मनपा ने शुरू किया है। मनपा ने नया नाम भी संबंधित रास्तों व बस्ती को दे दिया है। ट्राइबल ऑफिसर फोरम ने आदिवासी समाज से जुड़े नामों को बदलने का विरोध कर कहा है कि हम अपनी पहचान नहीं खो सकते हैं। आदिवासी समाज को सामाजिक हीनता के कारण आरक्षण नहीं मिला है। आदिवासी समाज से जुड़े नाम बदलना उचित नहीं होगा। नगर विकास मंत्रालय व मनपा को निवेदन देकर नाम नहीं बदलने की मांग की गई है।
फोरम देगी नाम
फोरम का कहना है कि अगर आदिवासी समाज से जुड़े बस्ती या रोड का नाम बदलना ही है, तो फोरम जो नाम देगी, उसे ही जाहिर किया जाएगा। उसमें आदिवासी समाज, उससे जुड़े महापुरुषों व राजा का उल्लेख रहेगा। फोरम के अध्यक्ष एम. एम. आत्राम का कहना है कि कल तो गोंडवाना विद्यापीठ, गोंदिया शहर, गोंडवाना क्लब, गोंडवाना एक्सप्रेस, गोंडपिपरी जैैसे नाम भी बदल दिए जाएंगे।
नाम बरकरार रहें
एम.एम. आत्राम, अध्यक्ष ट्राइबल ऑफिसर फोरम के मुताबिक अन्य समाज से जुड़े नामों को बदलने पर हमारी आपत्ति नहीं है। हम आदिवासी समाज से जुड़े नामों को बदलने का विरोध कर रहे हैं। ये नाम हमारी पहचान हैं। शासन-प्रशासन के निर्णय पर हमें आपत्ति है। आदिवासी समाज से जुड़े नाम बरकरार रहें। अगर नया नाम रखना ही है, तो फोरम जो नाम देगी, उसे ही मंजूरी दी जाए। मनपा व नगर विकास मंत्रालय को इस संबंध में निवेदन दिया गया है।
जोन पुराना नाम
लक्ष्मी नगर जोन गोंड मोहल्ला
नेहरू नगर जोन गोंड मोहल्ला महाकालकर
भवन के पास
गांधीबाग जोन गोंडपुरा शिवाजी नगर, सिरसपेठ
गांधीबाग जोन गांेड पुरा खिरणी हनुमान
मंदिर के सामने
आशी नगर जोन गोंड मोहल्ला (अशोक नगर)
आशीनगर जोन गोंडपुरा लष्करीबाग
मंगलवारी जोन इंदोरा गोंड मोहल्ला
मंगलवारी जोन आदिवासी नगर
मंगलवारी जोन आदिवासी कालोनी
Created On :   6 Nov 2021 5:09 PM IST