आघाड़ी को मतदान नहीं करने वाले का नाम सामने आएगा

Name of the person who did not vote for Aghadi will come out
आघाड़ी को मतदान नहीं करने वाले का नाम सामने आएगा
राज्यसभा चुनाव आघाड़ी को मतदान नहीं करने वाले का नाम सामने आएगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्यसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार की परायज पर निर्दलीय विधायक आशीष जैस्वाल ने अफसोस जताया है। उन्होंने कहा है कि पवार की पराजय दुर्भाग्यपूर्ण है। महाविकास आघाड़ी के साथ रहने वाले किस विधायक ने उन्हें मतदान नहीं किया उसका नाम सामने आएगा। शनिवार को जैस्वाल ने पत्रकारों से चर्चा की। जैस्वाल भले ही निर्दलीय चुनाव जीते हैं, लेकिन शिवसेना को समर्थन दे रहे हैं। शिवसेना कार्यकर्ता के तौर पर शिवसेना के संगठन कार्य में सहयोग कर रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के पहले उन्होंने निर्दलीय विधायकों का मामला उठाते हुए कहा था कि कुछ मंत्रियों से विकास निधि नहीं मिलने के कारण विधायक परेशान हैं। इस बयान के बाद जैस्वाल ने मुंबई जाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। निर्दलीय विधायकों की नाराजगी को लेकर राज्यसभा चुनाव में मतदान के समय भी चर्चा थी। सवाल किया जा रहा था कि आघाड़ी के नेता इन असंतुष्ट निर्दलीयों को कैसे संतुष्ट करेंगे। चुनाव परिणाम को लेकर जैस्वाल ने कहा है कि शिवसेना व महाविकास आघाड़ी से जुड़े निर्दलीय विधायकों पर संदेह नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन विधायकों ने मतदान नहीं किया उनके बारे में वास्तविकता सामने आएगी। संजय पवार की पराजय दुर्भाग्यपूर्ण है। 

पोलिंग एजेंट जानता है : जैस्वाल ने कहा मेरे साथ ही चंद्रकांत पाटील व नरेंद्र भोंडेकर ने निर्देशानुसार मतदान किया है। जेल में रहने के कारण दो मंत्री मतदान नहीं कर सके। एक विधायक की कुछ दिन पहले मृत्यु हुई। विधायक सुहास कांदे का मत अवैध हुआ। राजनीतिक दलों के िवधायकों ने किसे मत दिया इस संबंध में पोलिंग एजेंट को जानकारी है। निर्दलीयों ने उन्हें दिए गए पैटर्न के अनुसार मतदान किया। लिहाजा महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार को किसने मतदान नहीं किया, इस बारे में वास्तविकता सामने आएगी। विधायकों की नाराजगी के विषय पर जैस्वाल ने कहा कि विधायक केवल कुछ मंत्री को लेकर नाराज थे।
 

 

Created On :   12 Jun 2022 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story