- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नाना पटोले ने केंद्र से मांगे 500...
नाना पटोले ने केंद्र से मांगे 500 करोड़ रुपए, कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहने पाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कोरोना रोगियों के इलाज व हेल्थ सिस्टम मजबूत करने के लिए केंद्र से 500 करोड़ की मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि निधि का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना रोगियों की संख्या व मृत्यु दर दोनों बढ़ना गंभीर है। मृत्यु दर कम करने के लिए तुरंत इलाज होना चाहिए। श्री पटोले ने हैदराबाद हाउस में मेयो, मेडिकल के डॉक्टरों के साथ बैठक कर कोरोना को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा की।
इलाज होना चाहिए
पटोले ने कहा कि नागपुर में हेल्थ सिस्टम की मजबूती के लिए 500 करोड़ देने की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से की गई है। मेयो, मेडिकल व एम्स में वैद्यकीय व्यवस्था मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार के पास 1 हजार करोड़ का प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए हैं। चैरिटी अस्पतालों में कोरोना रोगियों का इलाज होना चाहिए। इलाज में दिलचस्पी नहीं लेने वाले चैरिटी अस्पतालों को प्रशासन सक्रिय करें। नागपुर में मृत्यु दर बढ़ा है। ऐसे समय चैरिटी अस्पतालों ने क्या सेवा दी यह सवाल खड़ा है। पिछले 6 माह में चैरिटी अस्पतालों ने कोरोना को लेकर गरीबों की सेवा के लिए क्या किया, इसकी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
बाउंसर संस्कृति न पनपे
पटोले सभी निजी अस्पतालों में इलाज का रेट बोर्ड दर्शनीय स्थल पर लगाने के निर्देश दिए। निजी अस्पतालों में रोगियों से लिए जा रहे एडवांस पर भी पुलिस से सवाल किए। महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए। रोगियों को ऐन समय पर निजी अस्पतालों से घर भेजने की प्रवृत्ति पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि रोगियों को अस्पताल से घर भेजने की शिकायतें मिली हैं। इस पर पुलिस तत्काल एक्शन ले। कुछ अस्पतालों में बाउंसर रखे जाते हैं। नागपुर में यह संस्कृति न पनपे, इस पर पुलिस गंभीरता से ध्यान दे।
बैठक में यह रहे उपस्थित
बैठक में विधायक विकास ठाकरे, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजीव जयस्वाल, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अतिरिक्त मनपा आयुक्त जलज शर्मा, अतिरिक्त जिलाधीश श्रीकांत फडके, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सजल मित्रा, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय केवलिया, जिला शल्य चिकित्सक देवेंद्र पातुरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी. एस. सेलोकर, अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त गडेकर, अतुल लोंढे व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहने पाए
विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय (मेडिकल) व मेयो अस्पताल का दौरा कर कोरोना रोगियों के उपचार की जानकारी ली। राेगियों को दी जा रही वैद्यकीय सुविधा, दवा, बेड आदि की भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि कोई भी रोगी इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए। श्री पटोले ने मेयो के कोविड वार्ड में पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, सिक्स मिनट वॉकिंग के बारे में डॉक्टरों से चर्चा की। औषधि विभाग व नए तैयार हुए बेड का निरीक्षण किया। रिश्तेदार कोरोना रोगियों को देख सकें, इसलिए कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सजल मित्रा व वैद्यकीय अधिकारियों ने उन्हें चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी दी। पटोले ने आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं की मदद करने वाली परिचारिका सुजाता मून, सुधा वाकोड़े, रेजिडेंट डॉक्टर शोभना सिंह का सत्कार किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अभिजित वंजारी, राजाभाऊ तिडके, इरशाद अली उपस्थित थे।
Created On :   4 Oct 2020 5:11 PM IST