- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री बनने से रोक नहीं सकते, राणे...
मंत्री बनने से रोक नहीं सकते, राणे के बयान पर शिवसेना का बड़ा पलटवार कहा घोषित करें बेहिसाब संपत्ति नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना नेता और प्रदेश के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के अध्यक्ष नारायण राणे पर पलटवार किया। राणे ने कहा था कि शिवसेना मुझे मंत्री बनने से रोक नहीं सकती। इसके जवाब में मंगलवार को केसरकर ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल करने से पहले भाजपा यह घोषित करे कि राणे के पास बेहिसाब संपत्ति नहीं है। केसरकर ने कहा कि राणे ने भाजपा के खिलाफ जो आरोप लगाए थे, ऐसा नजर आ रहा है कि पार्टी उसे भूल गई है। उन्होंने कहा कि मुझे राणे का चरित्र पता है। उनकी कुंडली मेरे पास है, लेकिन उन्होंने अभी अपना स्तर नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि मैं बोलता नहीं हूं। केसरकर ने कहा कि सिंधुदुर्ग में ग्राम पंचायत चुनाव में राणे का वर्चस्व होने का दावा छूठा है। सरपंचों को छोड़िए राणे में अपने बेटे को चुनाव जीताने की ताकत नहीं है।
मंत्री बनने से रोक नहीं सकती शिवसेना: राणे
दूसरी तरफ राणे ने दावा किया कि वे जल्द ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मंत्री पद की शपथ विधि जल्द होगी। राणे ने कहा कि शिवसेना के मंत्रियों को पहले मंत्री जैसा व्यवहार करना चाहिए। शिवसेना इसलिए विरोध कर रही है, क्योंकि पार्टी को लगता है कि यदी वे मंत्री बनेंगे, तो शिवसेना के मंत्रियों की सच्चाई सामने आएगी। इसके कई मंत्रियों को पद छोड़ना पड़ सकता है।
राणे के विरोध में शिवसेना
आपको बता दें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट में फेरबदल होगा। जिसके तहत शिवसेना के पूर्व नेता नारायण राणे को मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा। CM ने कहा था कि राणे एनडीए से जुड़े हैं। ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राणे ने महाराष्ट्र स्वभिमान पक्ष नाम से अपनी पार्टी बनाई थी। हालांकि राणे को मंत्रिमंडल में शामिल करने के बयान के बाद शिवसेना और बीजेपी में खटास लगातार बढ़ती जा रही है। शिवसेना इसका विरोध कर रही है।
Created On :   7 Nov 2017 10:25 PM IST