नारायण राणे ने कहा- भाजपा की तरफ से मिला राज्यसभा का ऑफर

Narayan Rane said the BJP offers me for Rajya Sabha member seat
नारायण राणे ने कहा- भाजपा की तरफ से मिला राज्यसभा का ऑफर
नारायण राणे ने कहा- भाजपा की तरफ से मिला राज्यसभा का ऑफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बनाकर एनडीए में शामिल हुए नारायण राणे को राज्यसभा में भेजने का ऑफर मिला है। गुरुवार को राणे ने यह जानकारी दी। राणे ने बुधवार को देर रात भाजपा अध्यक्ष अमित से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। राणे ने बताया कि बैठक में शाह ने मुझसे कहा कि आपको राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने में देरी हो रही है। यदि आप चाहते हैं, तो हम आपको राज्यसभा में भेज सकते हैं। राणे ने कहा कि मैंने राज्यसभा में जाने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। मैं इस बारे में अभी विचार कर रहा हूं। राणे ने कहा कि शाह करीब 6 मार्च को मुंबई में आने वाले हैं। इस दौरान मैं उनसे मुलाकात करके अपने फैसले के बारे में उनको अवगत कराऊंगा। राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने का आश्वासन दिया था। बैठक के दौरान भी मुख्यमंत्री ने शाह के सामने कहा कि मैं जल्द से जल्द इस बारे में फैसला लूंगा।

राणे का लंबा इंतजार

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का मंत्री पद का इंतजार लंबा खिंचता चला जा रहा है, इससे पहले राणे ने कहा था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चाहिए कि वे सहनशीलता खत्म होने से पहले मुझे मंत्री बना दें। राणे ने कहा था कि मेरे इंतजार की भी एक सीमा है। मेरी सहनशीलता खत्म हो, उससे पहले मुझे राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कीजिए। यह पूछे जाने पर कि तीन महीने से ज्यादा समय बीतने के बावजूद आखिर अभी तक मंत्री पद क्यों नहीं मिला? जवाब में राणे ने कहा था कि आपको (मीडिया) को क्यों दुख हो रहा है। इससे पहले नागपुर के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि राणे को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह साफ नहीं किया कि राणे को मंत्रिमंडल में कब शामिल किया जाएगा।

Created On :   1 March 2018 4:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story