नाशिक के तत्कालीन सहायक निबंधक अभिजीत देशपांडे निलंबित, मंत्री अतुल सावे की घोषणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नाशिक के इगतपुरी तत्कालीन सहायक निबंधक अभिजीत देशपांडे को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को विधान परिषद में राज्य के सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने यह घोषणा की। सावे ने कहा कि राज्य के सहकारिता आयुक्त अनिल कवडे ने देशपांडे के खिलाफ लगे आरोपों की प्राथमिक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। जिसमें पाया गया है कि देशपांडे ने महाराष्ट्र नागरी सेवा नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए देशपांडे को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले सदन में कांग्रेस सदस्य भाई जगताप ने देशपांडे को निलंबित करने का मुद्दा उठाया था। जगताप ने कहा कि सदन में विपक्ष की ओर से बीते 13 मार्च को देशपांडे के खिलाफ लगे आरोपों का मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद मंत्री सावे ने देशपांडे को जबरन छुट्टी पर भेजकर अगले सात दिनों में जांच करने आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार ने देशपांडे को सात घंटे के लिए भी जबरन छुट्टी पर नहीं भेजा है। दूसरी ओर देशपांडे लोगों से कह रहे हैं कि मैंने ऐसा सदन काफी देखा है। उनके खिलाफ में पहले भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस सदन का सम्मान बरकरार रखने के लिए देशपांडे को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। इस पर उपसभापति नीलम गोर्हे ने कहा कि मंत्री सावे को सदन में देशपांडे के खिलाफ हुई जांच की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इसके बाद सावे ने सदन में आकर देशपांडे को निलंबित करने की घोषणा की।
Created On :   21 March 2023 9:32 PM IST