राष्ट्रीय मूल्यांकन... टीम ने प्रसूता से पूछा प्रसव के बाद किसी ने रुपए तो नहीं मांगे- फोटो वर्मा

राष्ट्रीय मूल्यांकन... टीम ने प्रसूता से पूछा प्रसव के बाद किसी ने रुपए तो नहीं मांगे- फोटो वर्मा
राष्ट्रीय मूल्यांकन... टीम ने प्रसूता से पूछा प्रसव के बाद किसी ने रुपए तो नहीं मांगे- फोटो वर्मा

 तमिलनाडू, केरल से डॉक्टरों की टीम ने किया ऑनलाइन असेसमेंट
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा
। मिशन लक्ष्य योजना के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय स्तरीय टीम ने जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड का मूल्यांकन किया। वर्चुअल मूल्यांकन के माध्यम से तमिलनाडू, केरल व हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों की टीम ने गायनिक वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से पूछा कि उनके प्रति चिकित्सकों का व्यवहार कैसा है और वे समय पर वार्ड में राउंड लेते है या नहीं। प्रसव पश्चात किसी स्टाफ ने रुपयों की डिमांड तो नहीं की? अस्पताल की भोजन व्यवस्था कैसी है। इन प्रश्नों के संतोषजनक जवाब मिलने पर टीम ने स्टाफ से चर्चा शुरू की।
वर्चुअल मूल्यांकन में वार्ड में गर्भवती के भर्ती होने के वक्त से लेकर प्रसव और प्रसव पश्चात दिए जाने वाले इलाज के संबंध में जानकारी ली गई। टीम के सदस्यों ने गर्भवती महिलाओं के चैकअप, सोनोग्राफी की सुविधा, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर समेत गर्भवती व प्रसूताओं को दी जाने वाली अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में चिकित्सक व स्टाफ से प्रश्न पूछे। हालांकि मूल्यांकन के दौरान वार्ड में बायोमेडिकल बेस्ट प्रबंधन जैसी अन्य कमियां भी मिली। वर्चुअल मूल्यांकन करने वाली टीम में एनएचएम नोडल अधिकारी कन्याकुमारी निवासी डॉ.रियाज अहमद, केरल से डॉ.केवी बीना और हिमाचल प्रदेश से डॉ.सुनीता ए गंजू शामिल है।
 

Created On :   24 Feb 2021 1:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story