ग्रामीण सहकारी बैंकों का राष्ट्रीय सम्मेलन

By - Bhaskar Hindi |11 Aug 2022 4:18 PM IST
आयोजन ग्रामीण सहकारी बैंकों का राष्ट्रीय सम्मेलन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सहकारिता मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यहां ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें राज्य सहकारी बैंकों, जिला केंद्रीय बैंकों और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को अच्छे निष्पादन के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। सहकारिता मंत्रालय और राज्य सहकारी बैंकों के राष्ट्री य परिसंघ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। सम्मेलन में कृषि बुनियादी ढांचे और सहकारिता की भूमिका पर मंथन होगा। केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। देश में लघु अवधि सहकारिता ऋण संरचना में 34 राज्य सहकारी बैंक, 351 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक और 96 हजार 575 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां हैं।
Created On :   11 Aug 2022 9:47 PM IST
Next Story