डिंडोरी में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघवा का किया निरीक्षण 

National Fossil Park Ghughwa inspected in Dindori
डिंडोरी में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघवा का किया निरीक्षण 
राज्यपाल का जबलपुर प्रवास डिंडोरी में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघवा का किया निरीक्षण 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल का आज मंगलवार की सुबह 9.35 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा अल्पप्रवास पर डुमना आगमन हुआ । विमानतल पर राज्यपाल की आगवानी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने की । महामहिम ने तकरीबन आधा घण्टे बाद डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा डिंडौरी जिले के शहपुरा के लिये प्रस्थान किया ।
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल घुघवा रवाना
 मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज मंगलवार को दो दिवसीय दौरे में डिंडौरी जिले के तहसील मुख्यालय शहपुरा पहुंचे। दो दिन के कार्यक्रम में राज्यपाल जहां संरक्षित जनजाति में शामिल बैगा ग्रामीण तितरु के घर पहुंचकर भोजन करेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हुए बैगाचक क्षेत्र चांडा में मंगलवार की रात विश्राम करेंगे।  राज्यपाल 10:30 बजे शहपुरा पहुंचे हैं। यहा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है। राज्यपाल कुछ ही देर शहपुरा में रुकने के बाद राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघवा का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। यहां कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आधा घंटा वे जीवाश्म को देखने के साथ पार्क का भ्रमण करेंगे। गौरतलब है कि देश का यह एक मात्र जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान है। घुघवा पार्क से राज्यपाल दोपहर साढ़े 12 बजे जनजातीय कल्याण केंद्र बरगांव पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
 

Created On :   5 Oct 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story