- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- National Legislators Conference to be held in Mumbai from 16 to 18 June
राउंड टेबल डिस्कशन: 16 से 18 जून तक मुंबई में आयोजित होगी नेशनल लेजिस्लेर्स कांफ्रेंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल लेजिस्लेटर्स कांफ्रेंस (एनएलसी) की रूपरेखा तय करने के लिए दिल्ली में राउंड टेबल डिस्कशन आयोजित किया गया। इस डिस्कशन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार और शिवराज पाटील और महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने हिस्सा लिया। इस मौके पर लोकसभा के पूर्व अध्यक्षों ने कहा कि आने वाला नेशनल लेजिस्टलेटर कांफ्रेंस लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह संगोष्ठी 16 से 18 जून 2023 के बीच मुंबई में आयोजित होगी। इस संगोष्ठी में विभिन्न दलों के लगभग 4,000 प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्रित होंगे और वे अपनी विचारधाराओं को भुलाकर एक बेहतर माहौल बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। कांफ्रेंस के संयोजक राहुल कराड़ ने बताया कि मुंबई कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के 15 से अधिक स्पीकर और चेयरपर्सन हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई में होने वाली संगोष्ठी एक ताकतवर फोरम के रूप में सामने आएगा, जो कुशल प्रशासन को लेकर लोगों के सामने उदाहरण बनेगा।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
7 घंटे लेट पहुंची: मुंबई हावड़ा मेल के चक्के में लगी आग
आतंकियों के निशाने पर दरगाह: आतंकवादियों के निशाने पर मुंबई की हाजी अली दरगाह, दी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को आया कॉल
जब्त : मुंबई हवाईअड्डे पर तीन यात्रियों से 4,97,000 डॉलर जब्त
हड़कंप : मुख्यमंत्री के ओएसडी को नक्सलियों की धमकी, नई मुंबई के घर पर भेजा लाल स्याही से लिखा पत्र
मुंबई : मांडवा के लिए शुरु हुई वॉटर टैक्सी सेवा