सैलानियों की पहली पसंद बने जबलपुर रीजन के नेशनल पार्क

National Park of Jabalpur region became the first choice of tourists
सैलानियों की पहली पसंद बने जबलपुर रीजन के नेशनल पार्क
नया सीजन पर्यटन गतिविधियों को नई ऊर्जा देगा सैलानियों की पहली पसंद बने जबलपुर रीजन के नेशनल पार्क

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना पर कुछ काबू होने और वैक्सीनेशन की गति बढऩे के साथ पर्यटक स्थल फिर गुलजार होने वाले हैं। जबलपुर रीजन के प्रमुख नेशनल पार्क हैं, उनमें शुरुआती बुकिंग बता रही है कि विंटर सीजन में इस बार बड़ी संख्या में सैलानी यहाँ पहुँचेंगे। एक अक्टूबर से खुलने वाले कान्हा, बांधवगढ़, पेंच जैसे तीन प्रमुख नेशनल पार्कों में कोर एरिया में प्रवेश के लिए देश भर से टूरिस्टों ने बुकिंग शुरू कर दी है। जानकारों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर या दूसरी प्राकृतिक आपदा नहीं आई तो नया सीजन पर्यटन गतिविधियों को नई ऊर्जा देगा, जो पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। नए सीजन को लेकर पर्यटन विभाग के साथ वन विभाग और जंगल यूनिटें भी अभी से तैयार हो गई हैं। खासकर कोर एरिया (जंगली एरिया) में वन्य प्राणियों के नए ठिकानों को चिन्हित किया जा रहा है।
 

Created On :   27 Sept 2021 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story