सरकारी नौकरियों के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का कद्दू फोड़ो आंदोलन 

Nationalist Youth Congresss Pumpkin Burst Movement for Government Jobs
सरकारी नौकरियों के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का कद्दू फोड़ो आंदोलन 
सरकारी नौकरियों के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का कद्दू फोड़ो आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की तरफ से विभन्न विभागों में रिक्त पदों को वेतन के बजाय मानधन पर भरने को लेकर जारी शासनादेश के खिलाफ मंत्रालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर आंदोलन किया। सोमवार को पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने मंत्रालय के सामने कद्दू फोड़ो आंदोलन किया। पार्टी की तरफ से अचानक किए गए आंदोलन से पुलिस को कार्यकर्ताओं को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ठाणे के राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में हर साल बड़े पैमाने पर रोजगार देने का आश्वासन दिया था लेकिन राज्य में पिछले चार सालों में सरकार नौजवानों को नौकरी देने का आश्वासन पूरा नहीं कर पाई है। इसके विरोध में हम लोगों ने आंदोलन किया है।

पवार ने कहा कि पिछले सप्ताह में मुख्यमंत्री ने राज्य में दो सालों में विभिन्न विभागों में 72 हजार रिक्त पदों को भरने का फैसला किया। इसके तहत इस साल 36 हजार पद भरे जाने हैं लेकिन रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार के वित्त विभाग की तरफ से जो शासनादेश जारी किया गया। उससे युवाओं में काफी निराशा है। क्योंकि सरकार ने विभिन्न 11 विभागों में रिक्त पदों को वेतन की बजाय मानधन पर भरने का फैसला किया है। यह पद केवल पांच सालों के लिए भरे जाएंगे। उसके बाद सरकार सरकार उन पदों को स्थायी करने के बारे में विचार करेगी। सरकार के इस फैसले से बेरोजगार युवाओं में भारी नाराजगी है।  

 

Created On :   21 May 2018 2:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story