- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमरावती से नवनीत राणा...
अमरावती से नवनीत राणा कांग्रेस-राकांपा समर्थित उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। युवा स्वाभिमान के अध्यक्ष विधायक रवि राणा कांग्रेस-राकांपा के महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। अमरावती सीट से नवनीत राणा कांग्रेस-राकांपा समर्थित उम्मीदवार होंगी। विधायक राणा ने शनिवार को ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि अब मैं कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का हिस्सा हूं।
गौरतलब है कि राणा अब तक कई निर्दलीय विधायकों के साथ फडणवीस सरकार के साथ थे। समझा जा रहा था कि उनकी पत्नी नवनीत राणा अमरावती से भाजपा उम्मीदवार होंगी, लेकिन शिवसेना-भाजपा गठबंधन के बाद यह संभावना खत्म हो गई, क्योंकि अमरावती शिवसेना की सिटिंग सीट है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार अमरावती सीट पर राणा को समर्थन देने की अधिकृत घोषणा करेंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा बतौर राकांपा उम्मीदवार अमरावती सीट से 3 लाख 29 हजार वोट हासिल किया था। उन्हें शिवसेना के आनंदराव अडसूल के सामने पराजित होना पड़ा था।
Created On :   16 March 2019 11:52 PM IST