- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टैक्सी में सिगरेट पीने से मना करने...
टैक्सी में सिगरेट पीने से मना करने पर ड्राइवर को पीटने वाले नौ सेना और सीआईएसएफ के दो-दो जवान गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद के बाद टैक्सी ड्राइवर और पुलिसवालों से मारपीट के मामले में दो नौसेना और दो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात दक्षिण मुंबई स्थित कफपरेड में बधवार पार्क के करीब हुई। आरोपी टैक्सी में यात्रा के दौरान सिगरेट पी रहे थे। टैक्सी ड्राइवर चुन्नीलाल वाल्मीकी ने आग्रह किया कि टैक्सी में सीएनजी है इसलिए वे सिगरेट बुझा दें। लेकिन आरोपियों ने विवाद के बाद टैक्सी ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर अविनाश वाघमारे एक कांस्टेबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया लेकिन आरोपियों ने पुलिसवालों से भी हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद और पुलिसवालों को बुलाकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया और चारों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के नाम प्रवीण कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, अभिजीत कुमार सिंह और आर दूबे है। प्रवीण और चंद्रभान सीआईएसएफ जबकि अभिजीत और दूबे नौसेना में कार्यरत हैं।
Created On :   31 Aug 2022 8:36 PM IST