- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कांग्रेस के बाद अब एनसीपी भी एकनाथ...
कांग्रेस के बाद अब एनसीपी भी एकनाथ खड़से को पार्टी में लेने तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कुछ दिनों से भाजपा का अंतर्कलह एक के बाद एक सामनेे आ रहा है। कुछ दिनों पूर्व नाना पटोले ने पार्टी के खिलाफ खुलकर बोले और सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। अब भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता की नाराजगी सामने आ रही है। भाजपा नेता एकनाथ खड़से शीतसत्र के दौरान खूब सुर्खियों में रहे।
पार्टी में उपेक्षा से नाराज हैं खड़से : भाजपा में नाराज चल रहे पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से को पार्टी में शामिल करने को लेकर कांग्रेस व राकांपा दोनों तैयार दिखाई दे रहे हैं। विधान सभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ सदस्य एकनाथ खड़से का कांग्रेस में स्वागत है। श्री खड़से ने हाल ही में कहा था कि उन्हें ऑफर मिला हुआ है। इसी का जवाब विखे पाटील दे रहे थे। इधर राकांपा नेता अजित पवार से भी खड़से की चर्चा होने की खबर है। इस पर राकांपा नेता भी खड़से को लेकर अनुकूल दिखाई दिए। राकांपा का कहना है कि खड़से अगर आते हैं, तो उन्हें लेने में कोई परेशानी नहीं है। खड़से पार्टी में हो रही उपेक्षा से बेहद नाराज है। वे कई बार अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। सदन में भी सवाल करके कई बार मंत्रियों को परेशानी में डाल चुके हैं। शालेय पोषण आहार घोटाला की जांच की धीमी रफ्तार को लेकर एक दिन पूर्व अपनी ही सरकार पर बरसे थे। राज्य के एक कैबिनेट मंत्री को वे कई बार निशाने पर ले चुके हैं। विधानसभा में यशोमती ठाकुर ने मजाकिया अंदाज मेंं कह दिया था: ज्ञात हो कि विधानसभा में कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने खड़से के भाषण से प्रभावित होकर उनकी प्रशंसा की थी और उन्हें मजाकिया अंदाज में कांग्रेस में आने का न्योता दे दिया था। इस पर खड़से के उत्तर ने भी खूब तालियां बटोरीं। पूरक मांगों के सत्र में भाजपा नेता एकनाथ खड़से ने प्रदेश में नए पशु चिकित्सा महाविद्यालय न खुलने का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस की यशोमती ठाकुर ने खड़से की प्रशंसा करते हुए कहा था कि "वाह, ऐसा दिलदार नेता तो हमारी पार्टी में होना चाहिए"। कांग्रेस विधायकों ने भी उनका इस बात पर समर्थन किया।

Created On :   23 Dec 2017 2:54 PM IST