- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मराठा आरक्षण को लेकर राकांपा प्रमुख...
मराठा आरक्षण को लेकर राकांपा प्रमुख गंभीर नहीं - मेटे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसंग्राम पार्टी के प्रमुख विनायक मेटे ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार अगर चाहते, तो मराठा आरक्षण का मसला कब का हल हो जाता। लेकिन वे इस मसले पर गंभीर नहीं है। यही वजह है कि इस मुद्दे पर न तो वे कभी बोले हैं और न ही मराठा आरक्षण मसले पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए हैं। मेटे ने कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई होनी है। ऐसे में शरद पवार से आग्रह है कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अशोक चव्हाण की शीघ्र बैठक बुलाएं। मेटे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण पर गंभीर नहीं है। कहा कि शरद पवार अगर चाहते, तो इस मुद्दे का हल बहुत पहले हो जाता।
मेटे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मराठा आरक्षण पर सुनवाई शुरु हुई, तो शिवसंग्राम पार्टी ने इसका विरोध किया और सरकार से आग्रह किया कि वह इसका विरोध करें, लेकिन सरकार ने पहले इसकी अनदेखी की। इस मुद्दे पर दबाव बनाने के बाद सरकार ने अब इसका विरोध किया है।
Created On :   25 Aug 2020 9:58 PM IST