NCP ने जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी उतारा: प्रकाश आंबेडकर

NCP deliberately pruposed weak candidate: Prakash Ambedkar
NCP ने जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी उतारा: प्रकाश आंबेडकर
NCP ने जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी उतारा: प्रकाश आंबेडकर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि गोंदिया-भंडारा लोकसभा उपचुनाव में NCP ने जानबूझ कर कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयर इंडिया में भ्रष्टाचार की फाइल खुलवाने से राष्ट्रवादी कांग्रेस एक तरह से हड़बड़ा गई है। नाना पटोले की उम्मीदवारी के दावे को नकार कर NCP ने BJP को सहायता करने का काम किया है। इस राजनीति में नाना पटोले की राजनीति समाप्त हो गई है। आंबेडकर ने कहा कि मोदी जैसे अति महत्वाकांक्षी व द्वेष की राजनीति करने वाले व्यक्ति को नाना पटोले ने सीधे तौर पर चुनौती दी थी। उपचुनाव में पटोले ज्वाइंट किलर साबित हो सकते थे। 

उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर ली थी। पटोले कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते थे, लेकिन कांग्रेस ने NCP के लिए उम्मीदवारी छोड़ दी। भंडारा-गोंदिया में BJP की पराजय प्रधानमंत्री मोदी के लिए करारा जवाब हो सकती थी। लिहाजा पटोले की चुनौती को नियोजित तरीके से दूर किया गया। पटोले को उम्मीदवार नहीं बनाकर राजनीति ही समाप्त कर दी। NCP  पहले भी BJP को अंदरूनी साथ देती रही है। NCP  के सहयोग से BJP सत्ता में आई है। अब अंदर की बात सामने आने लगी है। 

EVM के विरोध में करेंगे जन आंदोलन
चुनाव एकतरफा नहीं होने देने के लिए भारिप बहुजन महासंघ का उम्मीदवार भी मैदान में उतारा गया है। विमान खरीदी प्रकरण की जो फाइल सामने लाई जा रही है, वह तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के समय की है। कांग्रेस व राकांपा के कई नेताओं की जांच की फाइल तैयार है। लिहाजा BJP का दबाव इन दलों पर दिखने लगा है। एक प्रश्न पर आंबेडकर ने कहा कि EVM के विरोध में जन आंदोलन किया जाएगा।

चुनाव आयोग को खुलासा करना चाहिए कि भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव के लिए कितनी EVM लाई गई है। इस संदर्भ में एक याचिका बांबे उच्च न्यायालय में दाखिल की गई है। EVM के विरोध में जून में आंदोलन होगा। सामाजिक संस्था के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतरेंगे। 

Created On :   12 May 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story