- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अहमदनगर
- /
- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसे के...
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसे के दौरान वाहन हुआ चकनाचूर, एयरबैग से मिली सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसे के दौरान विधायक संग्राम जगताप बाल-बाल बचे। बीएमडब्ल्यू कार और एसटी बस की टक्कर हो गई। उनकी बीएमडब्ल्यू कार ने मंगलवार को राज्य परिवहन (एसटी) की बस को टक्कर मार दी। हादसे में विधायक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन एयर बैग के चलते कार में सवार जगताप, ड्राइवर और कार में सवार दो अन्य यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गए। हादसा मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब रायगढ जिले में भटन सुरंग के पास रसायनी इलाके में हुआ जब जगताप मुंबई की ओर आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामने से जा रही बस के ड्राइवर ने सड़क पर चल रहे काम को देरी से देखा और अचानक लेन बदल लिया। इसके चलते विधायक की कार के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और कार ने बस के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन एयरबैग के चलते उसमें सवार लोग पूरी तरह सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद थोड़ी देर तक मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर यातायात प्रभावित रहा हालांकि बाद में रास्ता साफ कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे के मुताबिक किसी पक्ष द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है इसलिए एफआईआर नहीं दर्ज की गई है। दुघर्टना की जानकारी प्राप्त होते ही महामार्ग पुलिस मदद के लिए आई। कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया, इसके बाद जगताप वाहन से मुंबई रवाना हो गए थे।
Created On :   17 May 2022 7:17 PM IST