NCP सांसद सुले ने कहा- रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे महाराष्ट्र सरकार

NCP MP Sule said- Maharashtra government should give permission to open restaurant
NCP सांसद सुले ने कहा- रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे महाराष्ट्र सरकार
NCP सांसद सुले ने कहा- रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे महाराष्ट्र सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) की सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य में रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति देने कि मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य में सामाजिक दूरी के नियम पर अमल की शर्त के साथ रेस्टोरेंट कारोबार को बहाल करने की अपील की है। राज्य सरकार ने सोमवार को होटल और लॉज को 100 फीसदी क्षमता के तहत काम करने की मंजूरी दे दी थी। सरकार कोविड-19 के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों में अब रियायत दे रही है और इसी के तहत यह फैसला लिया गया। सुले ने कहा कि मौजूदा समय में रेस्त्रा में पार्सल सर्विस की अनुमति है, लेकिन इस कारोबार को पटरी पर लाने के लिए यह काफी नहीं है।

कई रेस्त्रां वित्तीय संकटों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उनका कारोबार बंद था। सुले ने ट्विट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, रेस्त्रां कारोबारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए रेस्त्रां खोले जाने की जरूरत है। संबंधित सामाजिक दूरी के नियम भी इस संबंध में जारी किए जाने चाहिए। आपसे आग्रह है कि इस पर सहानुभूति के साथ विचार करें और सकरात्मक फैसला लें।


 

Created On :   3 Sep 2020 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story