- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- NCP predicts, Now this government will be formed in Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी ने कर दी भविष्यवाणी, अब महाराष्ट्र में इस पार्टी की बनेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में भाजपा नहीं बल्कि शिवसेना की सरकार बनेगी। उन्होंने संकेत दिए कि शिवसेना विधायकों को तोड़ने में जुटी भाजपा के चलते यदि शिवसेना के विधायकों ने इस्तीफा दिया और उपचुनाव की नौबत आई तो राकांपा शिवसेना का समर्थन करेगी। सोमवार को मुंबई मराठी पत्रकार संघ में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने यह बात कही। मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ी शिवसेना अपने मित्र दल भाजपा से अलग होकर राकांपा व कांग्रेस के समर्थन से राज्य में सरकार बना सकती है। भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए राकांपा व कांग्रेस के नेता शिवसेना को समर्थन देने को लेकर सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं। पाटील ने शिवसेना की सरकार बनने का दाव कर राकांपा के समर्थन के संकेत दिए हैं।
व्हाट्सएप जासूसी मामले की हो एसआईटी जांच
इस दौरान प्रदेश राकांपा अध्यक्ष पाटील ने कहा कि स्नूपिंग मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जानी चाहिए। इस मामले में सरकार श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा कि इजरायली कंपनी के माध्यम से देश में बहुत से लोगों की जानकारी चोरी की गई है। यह चिंता का विषय है। फेसबुक ने 40 लोगों के नाम का खुलासा किया है, जिसमें 14 लोग महाराष्ट्र के हैं। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार को थी। उन्होंने कहा की तरह के साफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए 70 हजार से 5 लाख डॉलर तक खर्च आता है। भारत में यह खर्च किस कंपनी ने किया। इसके लिए केंद्र सरकार ने किसको मंजूरी दी है। ये सारी जानकारियां सामने आनी चाहिए।
जासूसी के शिकार
राकांपा नेता ने सवाल किया कि महाराष्ट्र के दलित नेताओं को इस जासूसी से मिली जानकारी के आधार पर नक्सली ठहराया गया क्या? पाटील ने कहा कि चुनाव के समय विपक्ष को आर्थिक मदद के मामले में एक उद्योगपति को फोन तर रोका गया था। इससे आशंका पैदा होती है कि इस तरह की जासूसी का इस्तेमाल किया गया। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राकांपा विधायक जीतेंद्र अव्हाड ने कहा कि भाजपा के पूर्व नेता संजय जोशी और हार्दिक पटले इस तरह की जासूसी के शिकार हो चुके हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शाह की चुप्पी रहस्यपूर्ण, राऊत का आरोप - शिवसेना विधायकों को तोड़ने के लिए गुंडों का इस्तेमाल
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘राष्ट्रपति शासन की धमकी दे रही भाजपा’ , मुनगंटीवार के बयान पर शिवसेना नाराज
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : शिवसेना नहीं मानी तो क्या भाजपा राष्ट्रपति शासन का कदम उठाएगी?
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत फिर बोले शिवसेना का ही होगा सीएम, जुटा लेंगे बहुमत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: राज्यपाल कोश्यारी ने शिवसेना को दिया केंद्र से बात करने का आश्वासन